बुलंदशहर। कोतवाली की नई मंडी चौकी क्षेत्र के गांव कलौली में 19 नवंबर को पति ने पत्नी की गला दबाकर हत्या कर दी थी। पुलिस ने हत्यारोपित पति को गिरफ्तार कर लिया है।
पूछताछ में आरोपित ने शराब और जुए के लिए पैसे न देने और मकान बेचने से इंकार करने पर पत्नी की हत्या करना कबूल किया है।
देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव कलौली निवासी युवक मुईद ने गत 19 नवंबर को तहरीर देकर बताया था कि उसके पिता शाकिर ने उसकी मां मेहनाज की गला घोंटकर हत्या कर दी है। पुलिस ने मामले में मृतका के बेटे की तहरीर पर आरोपित पिता के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर ली थी।
तभी से आरोपित फरार था। बुधवार देर रात मुखबिर से सूचना मिलने पर देहात कोतवाल संदीप कुमार सिंह ने पुलिस टीम के साथ आरोपित को अनूपशहर अड्डे से गिरफ्तार कर लिया है। पूछताछ में आरोपित शाकिर ने बताया कि वह शराब और जुए का आदी है और काफी कर्जा भी हो गया है।
इसके चलते वह मकान बेचना चाहता था, लेकिन पत्नी मेहनाज उसका विरोध करती थी। 19 नवंबर को शराब के लिए पैसे मांगने पर मेहनाज ने मना कर दिया था और तंज भी कसे थे। इसी आवेश में उसने मेहनाज की गला दबाकर हत्या कर दी थी।
Tags
बुलंदशहर