ब्यूरो ललित चौधरी
स्याना। वैराफिरोजपुर गांव में सोलह वर्षीय मूक बधिर (गूंगा - बहरा) किशोर को तांत्रिक बहला फुसला कर पास के बाग में ले गया व उसका अंगूठा काटकर फरार हो गया।
घायल किशोर के बाग में पड़े होने की सूचना पड़ोसी युवक ने दी। जिस पर परिजन उसे लेकर सीएचसी पर आए और उपचार कराया। किशोर की मां ने तांत्रिक पर आरोप लगाते हुए स्याना कोतवाली में तहरीर दी है।
ग्राम वैराफिरोजपुर निवासी अलीमुददीन का सोलह वर्षीय पुत्र अनस ना सुन पाता है और ना बोल पाता है। बताया जाता है कि अज्ञात व्यक्ति अनस को बहला फुसलाकर पास के आम के बाग में ले गया व बाग में मौजूद तांत्रिक ने ढौंग रचकर उसका अंगूठा काट लिया।
जब इस घटना से किशोर आहत हुआ व उसने चीखना चिल्लाना शुरू किया। इस पर तांत्रिक बाग में उसे तड़पता छोड़कर भाग गए। इस बारे में सीओ अलका का कहना है कि दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी। घटना की बारीकी से जांच कराई जा रही है।