बुलंदशहर। बाल काटने को मना करने पर हुए इरफान हत्याकांड में तीन गिरफ्तार, लाइसेंसी राइफल और तमंचे बरामद

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। अगौता थाना पुलिस ने दो दिन पहले हुए बाल काटने को मना करने व रूपये देने के विवाद में इरफान हत्याकांड में तीन नामजद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। 

पुलिस ने आरोपियों के पास से लाइसेंसी राइफल, तमंचे-कारतूस आदि सामान बरामद किया है। पूछताछ में आरोपियों ने इरफान द्वारा बाल काटने से इंकार करने से नाराज होकर घटना को अंजाम देना कबूला है।

शुक्रवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने बताया कि 24 नवंबर 2021 को अगौता के गांव शरीफपुर भैसरोली में इरफान पुत्र मुस्तकीम की गोली मारकर हत्या कर दी गई, जबकि दूसरे पुत्र इमरान को घायल कर दिया गया था। 

घटना में वादी मुस्तकीम ने गांव के ही आरोपी समीर पुत्र शाहिद, शाहिद व आरिफ पुत्र यामीन एवं साकिब पुत्र इश्त्याक को नामजद करते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال