ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। ककोड़ थाना क्षेत्र के गांव वैर निवासी थोक व्यापारी योगेश शर्मा के घर से चोरों ने रविवार की रात बैग में रखा 21 लाख 80 हजार रुपये पार कर दिए। सुबह जागने पर व्यापारी को घटना के बारे में जानकारी हुई।
पीड़ित व्यापारी योगेश कुमार शर्मा ने बताया कि वह बिजली की फीटिंग के सामान के थोक व्यापारी हैं। रविवार को उन्होंने बाजार से 21 लाख 80 हजार रुपये कलेक्शन किया था। इन रुपयों और उधारी के रिकॉर्ड के रजिस्टर को बैग में करके उन्होंने कमरे की आलमारी में रख दिया।
रात में परिवार के सभी लोग अपने कमरे में सोने के लिए चले गए, जिस कमरे में बैग रखा था उस कमरे में कोई नहीं सो रहा था। सुबह जब वह सोकर उठे तो घर के सभी दरवाजे खुले थे, जिस कमरे में आलमारी में बैग रखा था, उसकी आलमारी भी खुली थी और आलमारी का सामान बिखरा था। रुपयों से भरा बैग गायब था।
घटना की सूचना उन्होंने पुलिस को दी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की। पीड़ित ने अज्ञात चोरों के खिलाफ तहरीर दी है। निरीक्षक राजपाल सिंह तोमर ने बताया कि पुलिस मामले की जांच कर रही है। घटना का जल्द खुलासा किया जाएगा।
छत के रास्ते घर में दाखिल हुए थे चोर
मकान की तीसरी मंजिल पर जीने पर गेट क्षतिग्रस्त हो गया था। चोर तीसरे मंजिल से जीने से होते हुए घर के अंदर घुसे और जिस कमरे में बैग रखा था, कमरे की आलमारी का ताला तोड़कर बैग ले गए। बताया कि चोर मेन गेट का ताला तोड़कर फरार हुए।
तालाब किनारे मिला बैग
योगेश ने बताया कि सुबह खाली बैग गांव के बाहर तालाब किनारे मिला। बैग से रुपये तो गायब थे, मगर उधारी के रिकॉर्ड का रजिस्टर बैग में मौजूद मिला।