रिपो० रीशू कुमार
बुलन्दशहर : के डायट परिसर में बेसिक शिक्षकों के मध्य जनपद स्तरीय कहानी सुनाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
कार्यक्रम का आयोजन डायट प्राचार्य महेन्द्र सिंह राणा, के मार्गदर्शन तथा वरिष्ठ प्रवक्ता रंजीता रानी के संयोजन में किया गया प्रतियोगिता में समूचे जनपद के विभिन्न इलाकों के लगभग 115 शिक्षकों ने प्रतिभाग किया ज्यादातर प्रतिभागी पूरी तैयारी से आए थे तथा उन्होंने हाव-भाव के साथ अपने प्रस्तुतीकरण दी।
डाइट प्राचार्य के अनुसार इस प्रतियोगिता को करने का उद्देश्य अध्यापकों के मध्य सृजनात्मक विचार का विकास करना तथा उनके माध्यम से बच्चों को खेल में रुचि पैदा करना है कार्यक्रम संयोजिका रंजीता रानी ने बताया कि जनपद स्तर की प्रतियोगिता में समस्त ब्लॉक के प्रतिभागियों का बढ़ चढ़कर हिस्सा लेना यह दर्शाता है कि हमारे जनपद के शिक्षक-शिक्षिका रोचक गतिविधियों के प्रति जागरूक है।
कार्यक्रम के दौरान डायट प्रवक्ता मीनाक्षी के द्वारा विशेष सहयोग प्रदान किया गया पूरे कार्यक्रम के दौरान अध्यापकों में उत्साह देखने को मिला। कार्यक्रम के सफल आयोजन में जनपद के समस्त एसआरजी तथा एआरपी का सहयोग रहा कार्यक्रम के दौरान डायट के समस्त प्रवक्ता तथा कर्मचारी गण उपस्थित रहे।