बुलंदशहर। बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख के सहयोगियों ने बनाया जन्मदिन

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर : बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख यतेन्द्र छोटे गहना, के जन्मदिन पर कई गांवों व नगर में कई स्थानो पर केक काट कर जन्मदिन मनाया, बजरंग दल के जिला गौरक्षा प्रमुख के सहयोगियों ने बड़े ही धूमधाम से जन्मदिन मनाया।

कार्यकताओं ने यतेन्द्र छोटे गहना, को किसी ने नोटों के हार पहनायें किसी ने फूलों की माला पहनाई किसी ने फूलों के गुलदस्ते दिए किसी ने तस्वीर दी किसी ने नोट उड़ायें तो वहीं कार्यकर्ताओं ने यतेन्द्र छोटे गहना के जन्मदिन पर तरह तरह के केक काटे लोगों में चर्चा की आज किसका जन्मदिन है।

यतेन्द्र छोटे गहना, के सहयोगियों ने बताया कि आज हमारे बड़े भैया यतेन्द्र छोटे गहना, का जन्मदिन है इस मौके पर शिवम शिकारपुरिया, चेतन लुहाच, अंकुर बादशाह, पुष्पेन्द्र चादौक, उत्तम लुहाच आदि मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال