बुलंदशहर। एसएसपी ने किया यातायात माह का शुभारंभ, एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा ने यातायात वाहन को हरी झंडी दिखाकर किया रवाना

 


ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। स्मोवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने जिले में यातायात माह का शुभारंभ किया। नगर के कालाआम चौराहे पर यातायात माह के अवसर पर आयोजित कार्यक्रम में एसएसपी ने कहा कि हर साल सड़क हादसों में कई लोगों की जान चली जाती है। यातयात नियमों का पालन करने से हादसों से बचा जा सकता है। एसएसपी एवं अन्य अधिकारियों द्वारा लोगों को हेलमेट और सीट बेल्ट लगे होने के लाभ बताए गए। एसएसपी व सिटी मजिस्ट्रेट मीनू राणा ने हरी झंडी दिखाकर जागरूकता वाहन को रवाना किया। 

इस अवसर पर मुख्य चिकित्सा अधिकारी श्री विनय कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर श्री सुरेन्द्रनाथ तिवारी, अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्री बजरंगबली चौरसिया, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर/यातायात श्री शशांक सिंह, सिटी मजिस्ट्रेट श्रीमती मीनू राणा, एआरटीओ श्री मोहम्मद कय्यूम, एआरएम रोड़वेज श्री धीरज चौधरी व प्रभारी निरीक्षक यातायात (टीआई) श्री शौर्य कुमार सहित व्यापार मण्डल के श्री राजेंद्र अग्रवाल, श्री नरेश गोयल, श्री पंकज अग्रवाल, श्री सुमित माहेश्वरी, श्री अभिषेक अग्रवाल, श्री मोहित गुप्ता आदि पदाधिकारी उपस्थित रहें।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال