बुलंदशहर। जागरूकता यातायात माह अभियान के तहत हेलमेट बाइक रैली को एसएसपी ने हरी झण्डी दिखाकर किया रवाना

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलन्दशहर : रोटरी क्लब बुलंदशहर फ्रेंड्स व श्री दुर्गा मोटर्स बुलन्दशहर के सहयोग से यातायात माह नवम्बर-2021 के अंतर्गत आमजन को अनिवार्य रूप से हेलमेट का प्रयोग करने एवं यातायात नियमों के प्रति जागरूगता लाने हेतु हेलमेट जागरूकता बाइक रैली का आयोजन किया गया।  

बाइक रैली को एसएसपी संतोष कुमार सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी एवं रोटरी के मनोनीत गवर्नर श्री डी.के. शर्मा, द्वारा संयुक्त रूप से पुलिस लाइन से हरी झण्डी दिखा कर नगर के मुख्य बाजारों, मार्गों के लिए रवाना किया गया बाइक रैली में शामिल पुलिसकर्मियों व दुर्गा मोटर्स के कर्मियों द्वारा स्वयं हेलमेट का प्रयोग कर आमजन को अपने जीवन की सुरक्षा हेतु हेलमेट का प्रयोग कर दुपहिया वाहन चलाने के लिए प्रेरित किया गया। 

इस मौके पर एसएसपी द्वारा अपने उदबोधन में कहा कि हेलमेट व सीट बेल्ट का प्रयोग केवल चालान से बचने के लिए नही बल्कि अपनी सुरक्षा के लिए करे इसलिए आमजन से अनुरोध है कि प्रत्येक व्यक्ति दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट व चार पहिया वाहन चलाते समय सीटबेल्ट का प्रयोग अवश्य करें। 

दो पहिया वाहन पर तीन सवारी न बैठायें वाहन चलाते समय मोबाईल फोन का प्रयोग न करें नम्बर प्लेट के बिना वाहन न चलायें जनपद वासियों से यातायात नियमों का पालन करने व अन्य लोगों को भी इसके लिए जागरूक करने की अपील की गयी। 

इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक नगर सुरेन्द्र नाथ तिवारी, सहायक पुलिस अधीक्षक नगर शंशाक सिंह, प्रतिसार निरीक्षक लाइन अजय कुमार श्रीवास्तव, प्रभारी निरीक्षक यातायात शौर्य कुमार, दुर्गा मोटर्स के डायरेक्टर अंकुर यादव व रोटरी अध्यक्ष मुकेश गुप्ता, सूर्यभूषण मित्तल, कपिल गोयल, अनुज अग्रवाल, अनिल कुमार, राजेश आर्य, विशाल रस्तोगी, जेम्स जिंदल, नितिन जालान, अभय चन्द्रा, पुनीत अग्रवाल, विकास छाबडा सहित आदि अधिकारीगण कर्मचारीगण उपस्थित रहें ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال