रिपो० रीशू कुमार
शिकारपुर : कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, एस आई मनोज कुमार पटेल, एस आई अखिलेश कुमार, एस आई संतोष कुमार रावत, ने पुलिस टीम के साथ मुख्य बाजारों में गस्त की और सर्राफा व्यापारियों से अपील की कि सीटीवी कैमरे लगवा लें।और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर तुरन्त कोतवाली में सूचना दे।
व्यापारी लोग अपनी-अपनी दुकानों पर सीटीवी कैमरा जरूर लगवा लें शिकारपुर पुलिस मुख्य बाजारों में पैनी नजर से गस्त करती देखी गई और संदिग्ध व्यक्ति दिखने पर कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, ने संदिग्ध व्यक्ति से पूंछताछ शुरू की क्या करने आये हो किसी ने बताया कि काम से तो किसी व्यक्ति ने बताया की दुकान से आया हूं जी और काम करके चला जाऊंगा चौराहों पर नवयुवक लड़कों का जामबाड़ा खड़ा दिखाई दिया।
कोतवाली प्रभारी निरीक्षक, ने नव युवक लड़कों से पूंछताछ करने के बाद घर पर भेजा नवयुवक लड़के एक दुसरे से कहते दिखाई दिए कि पुलिस बहुत पैनी नजर से बाजार में घूम रही है कोई बात तो नहीं है ।