रिपो० राजेश शर्मा
बुलंदशहर। थाना खुर्जा देहात क्षेत्र के पहासू मार्ग पर एक TUV कार में जिंदा जलने से एक युवक की दर्दनाक मौत हो गई, वहीं दो लोग जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं।
बताया जा रहा है कि दिल्ली के लक्ष्मी नगर से पहासू के लिए ननिहाल जा रहे थे. उसी दौरान कार का टायर फटने से अनियंत्रित हुई कार पेड़ से टकरा गई और कार में भीषण आग लग गई थी. फिलहाल मौके पर पहुंची पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की गाड़ी ने आग पर काबू पा लिया है. फ़िलहाल स्थानीय पुलिस पूरे घटनाक्रम की जांच में जुटी है.
सीट बेल्ट में फंसने के कारण कार से निकल नहीं पाया युवक
सलेमपुर पहाड़गढ़ी गांव के पास हुई इस घटना के चश्मदीदों ने बताया कि कार का टायर का फटने से टीयूवी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से टकरा गई. टक्कर इतनी तेज थी कि उसमें आग लग गई. चश्मदीदों के मुताबिक, आग की तेज लपट के चलते कोई भी कार सवार लोगों की मदद के लिए नहीं पहुंच सका. लोगों ने तुरंत दमकल और पुलिस को सूचना दी. कार चला रहे राहुल ने सीट बेल्ट पहन रखी थी, जिस वजह वह कार से निकल नहीं सका, जबकि उसके साथ बैठे दो अन्य लोगों ने किसी तरह बाहर निकलकर अपनी जान बचाई.
पुलिस ने बताया कि घटना की सूचना पर पुलिस टीम और दमकल की टीम मौके पर पहुंची, लेकिन तब तक कार चला रहा युवक बुरी तरह जल चुका था. उसको नजदीकी अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसको आगमन पर मृत घोषित कर दिया. वहीं घटना में घायल दो अन्य युवकों को नोएडा के अस्पताल में रेफर किया गया है।