बुलंदशहर। जंक्शन चौकी पर तैनात होमगार्ड ने की आत्महत्या, स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप

 

रिपो० रिशू कुमार

बुलंदशहर के खुर्जा में जंक्शन चौकी क्षेत्र की शक्ति विहार कॉलोनी स्थित मकान में गुरुवार की सुबह एक होमगार्ड का शव जंगले से लटका हुआ मिला।

बुलन्दशहर : खुर्जा कोतवाली की जंक्शन चौकी पर तैनात होमगार्ड ने की आत्महत्या पुलिस को कमरे में फंदे पर लटका मिला मृतक होमगार्ड सुरेंद्र शर्मा का शव चौकी क्षेत्र में ही रिश्तेदार के घर में किराए के कमरे में रहता था होमगार्ड का शव कमरे में ही फंदे पर लटका मिला। पुलिस अधिकारी मौके पर फॉरेंसिक टीम को मौके पर पहुंची। पुलिस ने शव पोस्टमार्टम को भेजा दिया है।



स्वजन ने लगाया हत्या का आरोप

मृतक होमगार्ड सुरेंद्र शर्मा के पिता कुंवरपाल ने हत्या का आरोप लगाया है। उन्होंने बताया कि जिस मकान में सुरेंद्र रहता था। उस मकान के स्वामी को होमगार्ड ने अपने छोटे भाई की नौकरी दिलवाने के लिए रुपए दिए थे। जिसके तहत ही उन्होंने हत्या करने का आरोप लगाया और कोतवाली प्रभारी से कार्रवाई की गुहार लगाई। जिस पर कोतवाली प्रभारी नीरज कुमार सिंह ने उन्हें आश्वासन देते हुए कहा कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में स्थिति स्पष्ट हो जाएगी।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال