बुलंदशहर। रिश्वत लेने वाला होमगार्ड गिरफ्तार, भेजा जेल , जानिए क्या है पूरा मामला।

 

ब्यूरो ललित चौधरी

नरौरा। झगड़े के एक मामले में फैसला कराने के नाम पर रिश्वत लेने के आरोपी होमगार्ड शोभाराम के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के बाद उसे जेल भेज दिया गया। एसएसपी के निर्देश पर दर्ज की गई रिपोर्ट में अब जांच सीओ को सौंपी गई है।

गांव गढ़िया सुल्तानपुर में सात नवंबर को दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। एक पक्ष से शिशुपाल सिंह व दूसरे पक्ष रेखा देवी ने बेलोन चौकी पर एक दूसरे के खिलाफ तहरीर दी थी। जिसमें नौ नवंबर को बेलोन चौकी से होमगार्ड शोभाराम रेखा देवी के घर पहुंचा। 

होमगार्ड ने रेखा देवी से विवाद में खर्चा पानी देने पर फैसला करा देने की बात कही। जिस पर रेखा देवी ने 500 रुपये दिए, लेकिन वह संतुष्ट नहीं हुआ। तब रेखा देवी ने 300 रुपये और दिए। इस दौरान वहां बैठे रेखा देवी के पुत्र राहुल राघव ने इसकी वीडियो बना ली। 

मामला एसएसपी तक पहुंचा तो उन्होंने तत्काल पुलिस को आरोपी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए। राहुल राघव की तहरीर पर आरोपी होमगार्ड के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई। सीओ वंदना शर्मा ने बताया कि होमगार्ड को जेल भेज दिया गया है। मामले में जांच शुरू कर दी गई है।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال