बुलंदशहर। गन्ना क्रय केंद्रों को निशाना बनाकर लूटने वाले 14 बदमाश गिरफ्तार

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर। एसओजी और गुलावठी पुलिस ने गन्ना क्रय केंद्रों को निशाना बनाने वाले गैंग के 14 बदमाशों को गिरफ्तार किया है। गैंग ने बीते दिनों अगौता थाना क्षेत्र में गन्ना क्रय केंद्र पर चौकीदार को बंधक बनाकर कांटा लूट लिया था। इस गैंग ने बुलंदशहर के कई गन्ना क्रय केंद्रों के साथ हापुड़ के भी कई गन्ना क्रय केंद्रों पर वारदात को अंजाम दिया था।

सोमवार को एसएसपी संतोष कुमार सिंह ने पुलिस लाइन सभागार में प्रेसवार्ता की। जिसमें उन्होंने बताया कि बीते दिनों गन्ना क्रय केंद्रों पर जनपदभर में विभिन्न चोरी-लूट की घटनाएं हुई थीं। इसके चलते स्वाट टीम को बदमाशों की धरपकड़ में लगाया गया था। रविवार रात स्वाट टीम को सूचना मिली कि कुछ बदमाश एक मिनी ट्रक में विभिन्न गन्ना क्रय केंद्रों से भारी मात्रा में चोरी किए गए कांटों व अन्य सामान को लादकर सिकंदराबाद की तरफ बेचने के लिए ले जा रहे हैं। 

सूचना पर स्वाट टीम ने गुलावठी पुलिस के साथ मिलकर सिकंदराबाद रोड पर गांव देवली रजवाहा की पुलिया के किनारे घेराबंदी कर ली। कुछ देर बाद सिकंदराबाद की तरफ से आते कैंटर सवार मेरठ के खरखौदा निवासी गैंग सरगना सलाऊददीन उर्फ जोनी समेत 14 बदमाशों को दबोच लिया। पुलिस ने पूछताछ कर आरोपियों को जेल भेज दिया।

इनकी गिरफ्तारी हुई

- सलाऊददीन उर्फ जोनी, निवासी माता मोहल्ला, खरखौदा, मेरठ

- सिफातुल नबी, निवासी मोहल्ला पीरबाबा दीन नई आबादी, हापुड़

- गुलजार खां, निवासी उस्मान कॉलोनी मदीना मस्जिद के पास, मसूरी, गाजियाबाद,

- नासिर, निवासी उबारपुर, हाफिजपुर, हापुड़

- तारिक निवासी रफीकनगर गली नंबर-7, हापुड़

- यूसुफ निवासी उस्मान कॉलोनी मदीना मस्जिद के पास, डासना, गाजियाबाद,

- यूनुस निवासी बसौद, अमीनगर सराय, बागपत

- महाराज निवासी मोहल्ला बाजीगरान, डासना, गाजियाबाद,

- सोनू कुमार निवासी पटनामुरादपुर, हापुड़

- बृजेश कुमार निवासी नई मंडी सोटा वाली गली, सोहनपुर, हापुड़

- राजकुमार उर्फ राजू निवासी असौड़ा, हापुड़

- पुष्पेंद्र निवासी असौड़ा, हापुड़

- निसार उर्फ शालू निवासी मोहल्ला रफीकनगर, हापुड़

- फहीम निवासी रफीकनगर, हापुड़


बदमाशों ने कई घटनाओं का किया खुलासा

पुलिस की पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि बुलंदशहर के गुलावठी, अगौता, नरसेना और हापुड़ के थाना बाबूगढ़ एवं बहादुरगढ़ में कई गन्ना क्रय केंद्रों पर चोरी व लूट की घटनाओं को अंजाम दे चुके हैं। केंद्रों से कांटा, बाट, तराजू आदि सामान ले जाते हैं। 12 नवंबर की रात को अगौता के गांव गंगावली स्थित गन्ना तौल केंद्र, 7 नवंबर की रात को गुलावठी के गांव पितोवास के गन्ना सेंटर, 25 अक्तूबर की रात को नरसेना के गांव जलालपुर रोड स्थित गन्ना तौल सेंटर के अलावा हापुड़ में गन्ना तौल क्रय केंद्रों पर हुई कई घटनाओं कबूल किया।

यह हुई बरामदगी

14 तमंचा और 20 कारतूस, एक मिनी ट्रक, चोरी के 18 गर्डर (लोहे के), सात प्लेट (लोहे के), एक तिपाही (लोहे के), एक तराजू स्केल, दो पल्ले तराजू मय जंजीर, 18 बाट, दस लोड सेल (स्टील के) बरामद किए हैं।

लॉकडाउन के बाद सलाउद्दीन ने फिर खड़ा किया गैंग

पुलिस की पूछताछ में मुख्य आरोपी सलाउद्दीन ने बताया कि वर्ष 2008 से ही वह चोरी की वारदातों को अंजाम दे रहा है। करीब पांच वर्ष पूर्व उसने यह धंधा बंद कर दिया था। नोएडा में करीब पांच वर्ष तक एक मसाज पार्लर में नौकरी की। लॉकडाउन में काम छूट गया। पैसों की किल्लत के चलते लॉकडाउन के बाद उसने एक बार फिर गैंग को खड़ा कर वारदातों को अंजाम देना शुरू कर दिया।


और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال