रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : बुधवार को पूर्व ब्लांक प्रमुख पति के राकेश शर्मा, ने अपने समर्थकों के साथ भगवान परशुराम की पूजा अर्चना की हलवे का प्रसाद का वितरण कराया।
सलेमपुर तिराहा स्थित परशुराम चौक पर स्थापित भगवान परशुराम की पूर्व ब्लांक प्रमुख पति राकेश शर्मा, ने अपने समर्थकों के साथ पूजा अर्चना की जाति बिरादरी के लोगों ने मिलकर पूर्ण किया है देश की आजादी एवं प्रगति में सभी जाति के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है।
पूर्व ब्लांंक प्रमुख पति राकेश शर्मा, ने कहा कि वैदिक संस्कृति व साहित्य से ज्ञान विज्ञान की गंगा निकलती है इसके बाद शुद्ध देशी धी हलवे का प्रसाद बांट कर सपा नेता समर्थकों के साथ वापस लौट गए।
इस मौके पर शिव कुमार शर्मा लालनेर, अनोखेलाल शर्मा, सीटू भाई रूद्रदेव शर्मा, आरडी शर्मा, महेश शर्मा, यश कौशिक, नीरज शर्मा, आदि मौजूद रहे ।
Tags
बुलंदशहर