बुलंदशहर। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन की गिरफ्तारी के लिए प्रदर्शन

 

रिपो० राजेश शर्मा

शिकारपुर। शिया वक्फ बोर्ड के पूर्व चेयरमैन वसीम रिजवी द्वारा इस्लाम धर्म के आखिरी पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के बारे में अभद्र टिप्पणी करने तथा किताब के विरोध में मुस्लिम समुदाय के लोगों ने प्रदर्शन किया। 

प्रदर्शनकारियों ने रिजवी के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कर उसे गिरफ्तार करने तथा पुस्तक के वितरण पर रोक लगाने की मांग की। साथ ही मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन एसडीएम को सौंपा।

रविवार को नगर के मुस्लिम समुदाय के लोग शिकारपुर स्थित नेशनल इंटर कॉलेज के सामने मैदान में एकत्रित हुए और प्रदर्शन कर नारेबाजी करते हुए कोतवाली के पास मदरसा पहुंचे। मौलाना अकील अहमद ने कहा वसीम रिजवी बार-बार धार्मिक भावनाएं आहत कर निरंतर नफरत फैला रहा है। मांग की कि हजरत मोहम्मद साहब के संबंध में अभद्र टिप्पणी करने के जुर्म में उसे तुरंत गिरफ्तार किया जाए।

प्रदर्शनकारियों ने एसडीएम आशीष कुमार सिंह को अपनी मांगों का मुख्यमंत्री को संबोधित एक ज्ञापन सौंपा। इस दौरान मुफ्ती आरिफ कासमी, मोहम्मद आमिर, अब्दुल कादिर, अब्दुल हक, मोहम्मद राशिद, मोहम्मद साबिर, अंसार अहमद, मुफ्ती मुजाहिद, आस मोहम्मद गाजी आदि लोग शामिल रहे।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال