बुलंदशहर। ऑनलाइन ठगी किए गए 1 लाख 55 हजार रूपए साइबर टीम ने कराएं खाते में वापस

ब्यूरो ललित चौधरी 

बुलंदशहर। जिला पुलिस की साइबर टीम ने ऑनलाइन ठगी किए गए 1.55 लाख रुपये पीड़ित के खाते में वापस कराए हैं। पीड़ित ने पुलिस कार्यालय पहुंचकर साइबर टीम की जमकर सराहना की है। अब तक साइबर टीम द्वारा करीब 20 लोगों के लाखों रुपये उनके खाते में वापस कराए जा चुके हैं।

15 नवंबर को खानपुर के गांव सीकरी निवासी इकरामुद्दीन पुत्र रमजानी और 17 नवंबर को खानपुर के गांव लडाना निवासी राजभूषण पुत्र मिश्रीलाल ने एसपी क्राइम से मिलकर बताया कि बीते दिनों अज्ञात व्यक्तियों द्वारा फोन पर बातचीत कर स्वयं को उनका रिश्तेदार बताकर खाता संबंधी जानकारी हासिल कर ली गई। जिसमे साइबर टीम ने एक लाख 55 हजार नौ सौ बीस रूपये (1,55,920) खाताधारकों के खाते में वापस कराएं।

أحدث أقدم

نموذج الاتصال