बुलंदशहर। कबाड़ी से अवैध वसूली की शिकायत पर सिपाही लाइन हाजिर


ब्यूरो ललित चौधरी

सिकंदराबाद। कोतवाली में तैनात एक सिपाही द्वारा कबाड़ी से दो लाख रुपये की अवैध वसूली किए जाने के लिए दबाव बनाने का मामला प्रकाश में आया है। 

पीड़ित की शिकायत पर एसएसपी ने आरोपी सिपाही प्रशांत को तत्काल प्रभाव से लाइन हाजिर कर दिया है। एसएसपी ने मामले की जांच सीओ को सौंपी है।

नगर क्षेत्र निवासी कबाड़ी ने बताया कि उसका औद्योगिक क्षेत्र में कबाड़े का गोदाम है। गत आठ माह पूर्व पुलिस ने कुछ चोरों को पकड़ा था, जिन्हें जेल भेजने के बाद थाने में तैनात एसओजी के सिपाही ने उसे फोन कर बुलाया और दबाव बनाना शुरू कर दिया। इसकी एवज में कई तरह की बेगारी कराई। बताया कि चार दिन से उक्त सिपाही उस पर पांच लाख देने का दबाव बना रहा था। वार्ता के बाद दो लाख देने की बात कहने लगा। 

पीड़ित ने बताया कि उसने मामले की शिकायत शुक्रवार को बुलंदशहर पहुंचकर एसएसपी से की। एसएसपी ने पीड़ित की शिकायत पर कार्रवाई करते हुए आरोपी सिपाही प्रशांत को लाइन हाजिर कर दिया। बता दें कि पूर्व में भी सिकंदराबाद कोतवाली में तैनात एसओजी की टीम पर अवैध वसूली को लेकर कार्रवाई हो चुकी है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال