बुलंदशहर। विधायक के नेतृत्व में बीस बसों व छोटी गाड़ियों का जत्था जेवर हुआ रवाना, यूपी को मिली सौगात से खुलेंगे प्रगति के रास्ते : अनीता लोधी

 

रिपो० रीशू कुमार

बुलन्दशहर। डिबाई विधानसभा क्षेत्र डिबाई से जेवर हवाई अड्डे के शिलान्यास के लिए आयें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा नोएडा जेवर में बनने वाले देश में चौथा स्थान रखने वाले हवाई अड्डे की भूमि पूजन शिलान्यास को सफल बनाने के लिए डिबाई विधायक डा. अनीता लोधी के नेतृत्व में 20 बसों व छोटी गाडिय़ों का जत्था हजारों कार्यकर्ताओं के साथ जेवर रवाना किया गया डिबाई विधायक ने कहा कि प्रधानमंत्री ने नोएडा जेवर में हवाई एयरपोर्ट की पहल अभूतपूर्व सराहनीय कदम उठाया जिससें यूपी में प्रगति के रास्ते प्रगतिशील होने में मददगार होगें। 

हजारों कार्यकर्ता ने सभा में उपस्थित दर्ज कराई

जिसमें सहयोगी सुरेन्द्र कुमार वर्मा, दीपक कुमार हनुमान चौराहा बिलौनी,हेमराज सिंह, पंकज आर्य शेखुपुर, जयप्रकाश सिंह, स्वतंत्र देव आर्य नगला छत्तू,दुर्गेश कुमार प्रधान धारकपुर, दुर्वेश कुमार, ज्ञान सिंह शहदवां,नत्थू सिंह, चन्द्रपाल सिंह प्रधान रहीमकोट,टीटू कुमार, टिंकू प्रधान भीमपुर, मुकेश कुमार प्रधान, भीष्म सिंह राजनेर, नेपाल सिंह यादव, रामगोपाल सिंह सिलहारी, प्रमोद मीणा प्रधान, आनंद सिंह चौहान खुदादिय व करकोरा,विनोद चौधरी, जितेंद्र कुमार सतवरा, विवेक वशिष्ठ चैयरमेन, तन्नू गुप्ता नरोरा,चेतराम सिंह, प्रमोद कुमार रूपसपुर व मऊनगला, दीपक कश्यप, राहुल कुमार दानपुर, धीरेन्द्र प्रधान, राजकुमार अहेरिया फैजपुरा व मऊ,लक्ष्मण शर्मा प्रधान, शिवम शर्मा रामघाट, इन्द्रपाल सिंह मुकेश तोमर पुठरी कलां, कुशलपाल सिंह, दीपकचन्द बोढ़ा बिबियाना,राघवेन्द्र बबुआ, महेश सिंह बजरंगी कादरीबाग व सतोहा, गोबिंद सिंह, योगेन्द्र सिंह रन्धौरा ने अहम भूमिका निभाई इन्जीनियर नबाब सिंह राजपूत,इंदु सिंघल, राजेन्द्र कुमार राजपूत, संतोष गोस्वामी, संदीप वार्ष्णेय गुरु,मिलन वार्ष्णेय, लव गोयल, अजय सागर, गिर्राज वार्ष्णेय, विधायक प्रतिनिधि पी पी सिंह, चेतराम सिंह, राजेंद्र कुमार, सुरेन्द्र कुमार वर्मा, हेमराज सिंह, अमित वार्ष्णेय, संजय लोधी, सहित हजारों कार्यकर्ता ने सभा में उपस्थित दर्ज कराई।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال