अलीगढ़। विधुत विभाग के कागजों में काम पूरा होने का दावा, लीपा-पोती करने पहुंचे कर्मचारी, विडियो वायरल

 


ब्यूरो ललित चौधरी

हरदुआगंज: आजमाबाद माछुआ की प्रधान द्वारा गाँव में लगे ट्रांसफार्मर में तेल डलवाने व जली हुई खूंटियों को बदलवाने की शिकायत पर फर्जी आख्या लगाने के बाद अब विधुत विभाग अपने किये को छुपाने के प्रयास में लगा हुआ है| रविवार सुबह पहुंचे कर्मचारियों ने ट्रांसफार्मर में उलझे लगे विधुत तारों को हटा कर लीपा-पोती कर दी| इसी बीच गाँव में पहुंचे विधुत कर्मचारियों का एक विडियो वायरल हो रहा है जिसमे कर्मचारी खुद इस बाद को स्वीकार रहा है कि ट्रान्सफार्मर बेहद खराब स्थिति में है जिसमे तेल व खूंटियों की आवश्यकता है|


बता दें आजमाबाद माछुआ की ग्राम प्रधान कल्पना देवी ने गाँव में लगे 100 केवीए के ट्रांसफार्मर को सही कराने लेकर जनसुनवाई पर शिकायत की थी जिसपर अधिशासी अभियन्ता द्वारा समस्या का निवारण की आख्या लगा दी गई थी| मामले की जानकारी लेने के लिए फोन मिलाने पर संतुष्टिजनक जबाव नही मिल सका था| मामला सुर्ख़ियों में आने के बाद अधिकारी कर्मचारियों को भेज अपनी लगाई फर्जी रिपोर्ट पर पर्दा डालने का प्रयास करने लगे। लेकिन कर्मचारियों का वायरल वीडियो पूरी पोल खोल रहा है।

देखें वायरल वीडियो,,,

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال