अलीगढ़ | युवक ने अपनी मंगेतर से किया दुष्कर्म

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : कल्याणपुर निवासी एक युवती से उसके मंगेतर ने ही होटल के एक कमरे में दुष्कर्म किया। साथ ही अपने मोबाइल से उसकी अश्लील फोटो भी खींच ली। अब युवक मंगेतर के परिजनों से 10 लाख कैश और कार की डिमांड पूरी होने पर ही शादी करने की बात कर रहा है। पीड़िता ने कल्याणपुर थाने में दुष्कर्म समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कराई।

एक युवती की शादी अलीगढ़ के एक युवक से तय हुई थी। तयशुदा बात के आधार पर युवती के परिजनों ने अलीगढ़ जाकर सगाई की रस्म भी कर दी थी। इसके बाद युवक ने गत 23 सितंबर को अपनी मंगेतर को मिलने आगरा बुलाया, जहां एक होटल में उसने युवती से दुष्कर्म किया। साथ ही उसकी अश्लील फोटो भी मोबाइल से खींच ली। युवक और उसके परिवारीजन मंगेतर के परिजनों से 10 लाख और एक कार दहेज में मांग रहे। असमर्थता जताने पर युवक के परिजनों ने शादी तोड़ने के साथ युवती का अपहरण करने की धमकी भी दी। कल्याणपुर इंस्पेक्टर ने बताया कि तहरीर के आधार पर रिपोर्ट दर्ज कर मामले की जांच की जा रही है।

Previous Post Next Post

نموذج الاتصال