डेस्क समाचार दर्पण लाइव
अलीगढ़ : खैर क्षेत्र की महिला ने दस दिसंबर को डीएम आवास पर आत्मदाह की चेतावनी दी है।
महिला का पति व ससुरालियों से संपत्ति बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा है। आरोप है कि कई बार थाने में शिकायत करने के बाद भी पुलिस ने कोई सुनवाई नहीं की है। पीड़ित महिला ने मुख्यमंत्री व डीजीपी और जिलाधिकारी को पत्र भेज कर न्याय की गुहार लगाई है।
वाकये के अनुसार सासनीगेट के जयगंज निवासी रीनू अग्रवाल की शादी खैर के मोहल्ला नई बस्ती निवासी एक युवक से हुई थी। आरोप है कि शादी के कुछ दिनों बाद ही ससुरालियों ने उत्पीडन शुरू कर दिया। देवर व जेठ ने पति को अपने चंगुल में लेकर संपत्ति को अपने नाम करा लिया। विरोध करने पर ससुरालियों ने मारपीट कर रीनू अग्रवाल को घर से निकाल दिया। तभी से वह अपने मायके में ही रह रही है। कई बार थाने पर प्रार्थना पत्र दिया,मगर पुलिस ने अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की। पीड़िता ने मुख्यमंत्री,डीजीपी व जिलाधिकारी को पत्र भेजकर गुहार लगाई है। न्याय न मिलने पर दस दिसंबर को डीएम आवास पर आत्मदाह करने की चेतावनी दी है।