अलीगढ़ | भाई की ससुराल आए पंचायत सैक्रेटरी की हत्या, शव को काली नदी में फेंका, परिजनों ने किया थाने का घेराव

रिपो० राकेश कुमार

अतरौली सर्किल के गोधा थाना क्षेत्र के गांव कलियानपुर में भाई की ससुराल आए पंचायत सैक्रेटरी की हत्या कर शव काली नदी में फेंक दिया गया। फायर ब्रिगेड व पुलिस की पांच टीमें काली नदी में शव की तलाश में जुटी हैं।

वहीं सचिव के परिजनों ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाते हुए थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया।

जिला बुलंदशहर के थाना जहांगीराबाद के गांव फतेहपुर निवासी राकेश कुमार पुत्र ओमवीर सिंह ने बताया कि उनके भाई मुकेश सिंह 29 वर्ष लखावटी ब्लॉक में पंचायत सैक्रेटरी थे। गोधा थाना क्षेत्र के गांव कलियानपुर में उनके बड़े भाई देवेंद्र सिंह की ससुराल है। 12 नवंबर को मुकेश सिंह कलियानपुर आए थे। लेकिन तभी से वापस नहीं लौटे। पुलिस ने भाई राकेश की तहरीर पर पांच लोगों के खिलाफ अपहरण की रिपोर्ट दर्ज कर ली। शक के आधार पर रिपोर्ट में नामजद देवेंद्र के साले हेमंत व एक महिला को हिरासत में लेकर पूछताछ की तो उन्होंने हत्या कर शव काली नदी में फेंकने की बात स्वीकार कर ली। सीओ शिवप्रताप सिंह, इंस्पेक्टर अतरौली प्रदीप सिंह के साथ गोधा, बरला, हरदुआगंज थानों की पुलिस व फायर ब्रिगेड की टीम शव की तलाश में जुटी है। काली नदी में नाव के जरिए जगह जगह जाल व कांटा डालकर शव की तलाश जारी है। इस मामले में सर्विलांस टीम का भी सहयोग लिया जा रहा है।

शुरू से पुलिस रही लापरवाह, थाने का घेराव

राकेश सिंह ने बताया कि 13 नवंबर की रात करीब 8.50 बजे मुकेश ने राकेश को फोन करके बताया कि उसे कमरे में बंद कर लिया इतना कहकर फोन कट गया। 9.05 बजे मुकेश ने पुनः फोन किया कि जल्दी आकर बचा लो यह लोग मुझे मार देंगे। इतना कहकर फोन कट हो गया। रात में ही फतेहपुर से लोग कलियानपुर पहुंचे तो ससुरालीजनों ने बताया कि मुकेश भाग गया है और मुकेश पर परिवार की एक महिला से अवैध संबंधों का आरोप लगाने लगे। रात को सभी लोग फतेहपुर वापस पहुंच गए। अगले दिन जब मुकेश घर नहीं पहुंचा तो लोग फिर से कलियानपुर आए और मुकेश की खोजबीन शुरू कर दी। घर के कमरे में मुकेश की चप्पल मिलीं। इस पर परिजनों को मुकेश के साथ अनहोनी का शक हुआ।


तभी वह लोग गोधा थाने पहुंचे लेकिन पुलिस ने इसे गंभीरता से नहीं लिया। सोमवार को पुलिस ने इस मामले में अपहरण की रिपोर्ट दर्ज करते हुए देवेंद्र के साले हेमंत, उसकी पत्नी नीतू, सीआरपीएफ में तैनात साले मुनेंद्र उर्फ सोनू, उसकी पत्नी रूचि व सोनू के फुफेरे भाई संदीप के खिलाफ अपहरण आदि धाराओं में रिपोर्ट दर्ज कर ली। परिजनों का आरोप है कि कई दिन चक्कर लगाने और पुलिस को हर बिंदु की जानकारी देने के बाद भी पुलिस ने कोई कार्रवाई नहीं की।


परिजनों ने गोधा थाने का घेराव करते हुए हंगामा किया। पुलिस की हिरासत में देवेंद्र के साले हेमंत व एक महिला ने पुलिस को बताया कि परिवार की महिला के साथ मुकेश को आपत्तिजनक हालत में देख लिया था इस पर उसकी हत्या कर शव तिरपाल में बांधकर साइकिल से काली नदी में फेंक दिया। मंगलवार रात से ही पुलिस शव की तलाश में जुटी है। लेकिन सफलता हाथ नहीं लगी। मुकेश के फोन की कॉल डिटेल में परिवार की एक महिला से कई बार बात होने की बात भी सामने आ रही है।


महिला से अवैध सबंधों के चलते पंचायत सचिव की हत्या कर शव काली नदी में फेंकने की बात हिरासत में लिए गए हेमंत आदि ने स्वीकार की है। पुलिस, फायर ब्रिगेड, एसओजी व सर्विलांस की टीमें शव की तलाश में जुटी हैं। - शिवप्रताप सिंह, सीओ

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال