निखिल शर्मा
हरदुआगंज : गाय को गौशाला में छोडने के एवज में एक बुग्गी पुआल देने के बावजूद युवक को अपशब्द बोलते हुए भगा दिया गया।
मामला धनीपुर ब्लॉक के गांव बरौठा का है। जहाँ शिकायत दर शिकायत के बाद बमुश्किल गौशाला सुचारू हो पाई थी लेकिन गौशाला में कार्यरत कर्मचारी की अभद्रता का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है जिसमे बरौठा गांव निवासी एक युवक से गौशाला में कार्यरत महिलाएं मां बहन को गौशाला में बाँधने की बात कह रही हैं। जिसके बाद युवक तमीज से बात करने को कह रहा है।
मामले में ग्राम प्रधान पति सुभाष का कहना है कि युवक से एक बुग्गी पुआल लेकर आने को कहा था। प्रधानपति ने आगे बताया कि गाय कर्मचारियों को मार रही थी इसलिए गाय को छोड़ दिया।