रिपो० अभिषेक चौधरी
अलीगढ़ : छर्रा कोतवाली क्षेत्र के अतरौली रोड पर ग्राम भुडिया स्थित पीएनबी बैंक से अपनी दादी के साथ रुपये निकालने जा रही किशोरी को अज्ञात मैक्स गाडी ने टक्कर मार दी। जिससे किशोरी की मौके पर ही मौत हो गई। चालक गाडी को लेकर फरार हो गया। सूचना पाकर मौके पर पहुंचे आक्रोशित स्वजन ने अतरौली-छर्रा रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर छर्रा पुलिस मौके पर पहुंच गई और स्थानीय लोगों की सहायता से स्वजन को समझा बुझाने का प्रयास किया जा रहा है।
सड़क पार करते समय हुआ हादसा
कोतवाली छर्रा क्षेत्र के ग्राम सिखरना कलां निवासी भारती 18 पुत्री मदन लाल बुधवार को दोपहर में अपनी दादी लौंग श्री देवी के साथ भुडिया स्थित पीएनबी बैंक से रुपये निकलवाने जा रही थी। ग्राम भुडिया पर बैंक के सामने सडक पार करते समय कस्बा छर्रा की ओर से तेज गति से आ रही एक मैक्स गाडी ने भारती को टक्कर मार दी। जिससे उसके सिर में चोट आ गई और मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के चलते आस पास मौजूद लोग दौड कर मौके पर पहुंचे। तब तक मौका पाकर चालक गाडी को लेकर अतरौली की ओर भाग गया।
आक्रोशित लोगों ने लगाया जाम
जानकारी पाकर भारती के स्वजन दौड कर मौके पर पहुंचे। किशोरी की मौत के चलते आक्रोसित स्वजन व ग्रामीणों ने अतरौली रोड पर जाम लगा दिया। सूचना पाकर छर्रा कोतवाली निरीक्षक प्रमोद कुमार मलिक मय पुलिसबल के मौके पर पहुंचे। स्वजन ने शव को उठाने से मना कर दिया। तब पुलिस ने स्थानीय लोगों की मदद से स्वजन को काफी समझाने का प्रयास किया। उचित कार्रवाई करने व गाडी को तलाश करने का भी आश्वासन दिया है।
पांच बेटियों में सबसे छोटी थी भारती
प्राप्त जानकारी के अनुसार सिखरना कलां निवासी मजदूर किसान मदन लाल के पांच बेटियों व एक बेटे में मृतका भारती सबसे छोटी थी। सभी बच्चों की शादी हो चुकी है। भारती और उसकी बडी बहन संगीता की शादी करीब दो वर्ष पूर्व छतारी क्षेत्र के ग्राम पिलखुना में हुई थी। स्वजन के अनुसार दोनों ही बहनों की शादी की रस्में पूरी हो गई थी। परंतु अभी उनका गौना नहीं हुआ था। जिसके चलते वह अपने पिता के घर ही रह रही थी। बताया है कि दो माह बाद दोनों बहनों की गौना की विदा होने की तैयारियां चल रही थी। पिछले कुछ दिनों से बीमारी के चलते संगीता का दिल्ली में उपचार चल रहा है। संगीता और उसकी मां दिल्ली में हैं।