अलीगढ़ | हरदुआगंज के जलाली में मैरिज होम बना चोरों का निशाना, अस्सी हजार का सामान चोरी

 

निखिल शर्मा

जलाली। कस्बे के एक मैरिज होम से रविवार रात चोर ताला तोड़कर लगभग अस्सी हजार रुपये का समान चोरी कर ले गए। मैरिज होम के चौकीदार के अनुसार घटना के समय वह बच्ची को दवाई दिलाने गया था।

सोमवार सुबह ग्यारह बजे घटना की जानकारी हुई। इस संबंध में मैरिज होम स्वामी की ओर से पुलिस को अज्ञात चोरों के विरुद्घ तहरीर दे दी गई है। कस्बे के खिटकारी रोड़ पर अलीगढ़ के टेंट व्यवसायी शिव शंकर गुप्ता का ओम ज्योति गार्डन के नाम से मैरिज होम है। जिसमें कस्बे के किशोरी लाल बतौर चौकीदार देखरेख करते हैं। सोमवार सुबह लगभग ग्यारह बजे किशोरी लाल ने ‌शिवशंकर गुप्ता को मैरिज होम से कीमती सामान के चोरी होने की जानकारी दी। सूचना पर गेस्ट हाउस पहुंचे शिवशंकर गुप्ता ने कस्बा पुलिस को मौके पर बुला लिया। घटना के खुलासे की मांग की। मैरिज होम स्वामी के अनुसार मैरिज होम में रखे चालीस केवी जेनरेटर का सेल्फ, बैटरी, ऑल्टीनेटर, सोलर पैनल, इन्वर्टर, बैटरी तथा टेंट के चार पाइप चोरी हुऐ ‌हैं। जिनकी कीमती लगभग अस्सी हजार रुपये है। इस संबंध में शिव शंकर गुप्ता की ओर से हरदुआगंज थाने पर अज्ञात चोरों के विरुद्घ तहरीर दी गई है। वहीं कस्बा चौकी प्रभारी सुरजीत सिंह ने बताया कि मामला संदिग्ध लग रहा है। जल्द ही घटना का खुलासा करेंगे।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال