अलीगढ़ | हरदुआगंज में सवालों के जवाब नहीं दे पाए लेखपाल, डीएम ने लगाई फटकार

 

निखिल शर्मा

अलीगढ़ : विधानसभा चुनाव के लिए चल रहे मतदाता सूची पुनरीक्षण अभियान के तहत मंगलवार को डीएम सेल्वा कुमारी जे. ने हरदुआगंज स्थित अग्रसेन इंटर कालेज मतदान केंद्र का निरीक्षण किया। यहां बूथ संख्या 319, 320, 321, 322, 323 व 324 के बीएलओ से बातचीत की। स्थानीय लेखपाल शाहिद अली से कुछ सवाल किए। ईपी रेशियो व जेंडर रेशियों की स्थिति के बारे में पूछा। लेखपाल संतोषजनक जवाब नहीं दे पाए। डीएम ने इन्हें कड़ी फटकार लगाई। एसडीएम को निर्देशित किया कि लेखपाल के खिलाफ चेतावनी पत्र जारी करें। किसी भी स्तर स्तर पर इस तरह की शिथिलता बर्दाश्त नहीं होगी। डीएम ने सभी बीएलओ को निर्देश दिए कि शत प्रतिशत पात्र व्यक्तियों के वोट बनाए जाएं। एक जनवरी 2022 को 18 साल की उम्र पूरी करने वाले हर व्यक्ति का वोट बनाया जाए।

उन्होंने कहा कि सोमवार से विशेष संक्षिप्त पुनरीक्षण का काम शुरू हो चुका है। 30 नवंबर तक यह चलना है। इसमें सात, 13 व 27 नवंबर को विशेष कैंप लगाए जाएंगे। निरीक्षण में एसडीएम कोल संजीव ओझा ने डीएम को बताया कि कोल विधानसभा में सभी बीएलओ आयोग के निर्देश पर काम कर रहे हैं। सभी को नई मतदाता सूची उपलब्ध करा दी गई हैं। बीएलओ को ईपी रेशिओ, जेंडर रेशियो के बारे में अच्छी तरह से प्रशिक्षित किया गया है। अगर किसी बीएलओ को कोई समस्या है तो उसका भी निस्तारण कराया जा रहा है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال