अलीगढ़ | हरदुआगंज के किढारा में गवाह को धमका रहे दबंग, पुलिस महानिदेशक तक पहुंची शिकायत

निखिल शर्मा

अलीगढ़ के थाना हरदुआगंज अंर्तगत गांव किढारा में महिला से अभद्रता के मामले में नामजद आरोपियों ने मुकदमें में गवाह बने मां-बेटे को धमकाने का मामला सामने आया है, महिला ने थाने में तहरीर देकर कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है।

किढ़ारा निवासी राजवती पत्नी कोमल सिंह के मुताबिक उसकी के साथ दबंग बाप बेटों ने गाली गलौच व घर में घुसकर अमर्यादित वारदात की थी, महिला अपराध की स्थानीय पुलिस से शिकायत पर मुकदमा दर्ज नहीं किया गया, जिसपर पीडि़ता ने न्यायालय की शरण ली, न्यायालय के आदेश पर 30 अक्टूबर को रामबाबू पुत्र नाहर सिंह, अतेंद्र व अमित के विरूद्ध मुकदमा दर्ज कर पुलिस कार्रवाई में जुटी है। राजवती देवी के मुताबिक चार नवंबर को वह परिवार सहित घर पर दीपावली के त्यौहार की तैयारी कर रही थी, शाम के पौने नौ बजे के करीब नामजद आरोपी व दो अज्ञात लोगों के साथ उसके घर पर आ गए और उससेव बेटे से गवाही न देने व मुकदमे में उनके पक्ष में शपथ पत्र देने की कहने लगे, मना करने पर अंजाम भुगत लेने की धमकी देकर चले गए, मामले में राजवती ने थाना पुलिस के साथ पुलिस महानिदेशक व कप्तान को ई-मेल भेजकर कार्रवाई व सुरक्षा की मांग की है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال