अलीगढ़ | कप्तान के सामने दारोगा-सिपाही से नहीं खुले असलहा

डेस्क समाचार दर्पण लाइव

अलीगढ़ : राजकीय रेलवे पुलिस अलीगढ़ थाना का गुरुवार को एसपी जीआरपी, आगरा की ओर से वार्षिक निरीक्षण किया गया।

इस निरीक्षण के दौरान कप्तान के सामने खूबियां कम, खामियां ज्यादा रहीं। पुलिसकर्मी असलहा हैंडलिंग में फेल हो गए। वहीं, माल मुकदमा का निस्तारण भी समय से न करने की लापरवाही सामने आई। हिस्ट्रीशीटर और गैंगस्टर अपराधियों के विषय में अपडेट जानकारी उपलब्ध नहीं पाई गई। कमियों को लेकर एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक ने नाराजगी जाहिर की। साथ ही निर्देश दिए कि समय से खामियों को दूर कर रिपोर्ट प्रस्तुत की जाए। हालांकि उन्होंने थाने के सभी रजिस्टरों का रखरखाव ठीक से पाए जाने पर तारीफ भी की।

एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक दोपहर एक बजे करीब अलीगढ़ जंक्शन पर थाने का निरीक्षण करने पहुंचे। सबसे पहले उन्हें स्टाफ की ओर से गार्द सलामी दी गई। गार्द सही पाई गई। इसके बाद उन्होंने असलहों का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने स्टाफ को असलाह (पिस्टल और इंसास राइफल) खोलने और बंद को कहा तो दरोगा और सिपाहियों के हाथ-पांव फूल गए। दो दरोगाओं ने पिस्टल को ठीक से खोलकर बंद कर दिया। मगर, एक दरोगा इसमें फेल हो गया। इसके बाद जब सिपाहियों की बारी आई तो उनका भी यही हाल रहा। एक सिपाही ने बिना मैगजीन निकाले विधिवत रूप से पिस्टल नहीं खोली तो कप्तान ने कड़ी नाराजगी जाहिर की। एसओ जीआरपी अरविंद भारद्वाज को संपूर्ण स्टाफ की असलहा हैंडलिंग ट्रेनिंग कराने का निर्देश दिया। इसके लिए सात दिन का समय दिया गया है। सात दिन बाद इस ट्रेनिंग की पूरी रिपोर्ट भेजी जाएगी। इधर, निस्तारित मुकदमों से संबंधित माल का निस्तारण नहीं होने पर जिम्मेदार हेड कांस्टेबल को भी कड़ी फटकार लगाई और स्पष्टीकरण तलब किया। वहीं, इस बार किसी भी कर्मचारी को पुरस्कार नहीं दिया गया।

तीन मुकदमों में नामजदों की खुलेगी हिस्ट्रीशीट, कंट्रोल रूम में लगेगी फोटो

एसपी जीआरपी मो. मुश्ताक ने बताया कि थाना पुलिस को निर्देश दिए हैं कि जिन भी अपराधियों के खिलाफ तीन मुकदमे दर्ज हैं, उनकी हिस्ट्रीशीट खोली जाए। वहीं, गैंगस्टर के लिए भी उन्होंने अपराधियों को चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। एसपी जीआरपी ने बताया कि कुछ अपराधी सालों से वांछित हैं। उनकी संपत्ति को कुर्क किया जाएगा। वहीं, सक्रिय अपराधियों की एल्बम तैयार करने और सीसीटीवी कंट्रोल रूम में चस्पा करने के निर्देश दिए हैं।

प्रवेश द्वार पर लगेगा लगेज स्कैनर

एसपी जीआरपी ने बताया कि जंक्शन की सुरक्षा के लिहाज से बेहद जरूरी लगेज स्कैनर अभी तक यहां नहीं लगा है। इसके लिए रेलवे अधिकारियों को आरपीएफ, जीआरपी और स्टेशन अधीक्षक के द्वारा संयुक्त तौर पर डिवीजन के अधिकारियों को पत्र लिखा जाएगा। वहीं, हाल में मेरठ स्टेशन को बम से उड़ाने की धमकी मिली है, उक्त धमकी को देखते हुए स्टेशन पर हर दिन आरपीएफ और जीआरपी की टीम को चेकिंग के निर्देश दिए।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال