अलीगढ़ | हरदुआगंज के नगला बबूल में हिस्ट्रीशीटर का उत्पात, कई लोगों को पीटा

निखिल शर्मा

अलीगढ़ : हरदुआगंज कस्बा जलाली के माजरा नगला बबूल में जमीनी रंजिश में शनिवार को हुआ विवाद थाने से कार्रवाई के बाद रविवार सुबह बलवा में बदल गया। हिस्ट्रीशीटर ने शौच को जाते लोगों पर घात लगाकर हमला बोला। इसके बाद दोनों पक्षों से हुई मारपीट व पथराव में डेढ़ दर्जन महिला पुरुष घायल हो गए। पांच गंभीर रूप घायलों को मेडिकल में भर्ती कराया गया है।

ये है मामला

नगला बबूल के बुद्धसेन के अनुसार गांव में उनकी गाटा संख्या 1626 रकवा 0.196 जमीन के पास तहसीलदार उर्फ बिन्नामी की जमीन है, जिसे गांव के लोगों को बेच चुका है। अब बुद्धसेन की जमीन में अपनी हिस्सेदारी बताते हुए जोतने-बोने नहीं देता है। कई बार मारपीट कर चुका है। इसमें बुद्धसेन थाने से लेकर आला अफसरों से कई बार गुहार लगा चुके हैं। बुद्धसेन के मुताबिक बीते साल उपजिलाधिकारी कोल के आदेश पर 30 सितंबर को जांच को पहुंची राजस्व टीम ने आख्या में स्पष्ट किया कि 1626 गाटा खेत बुद्धसेन की अलग जमीन है, जिसमें तहसीलदार आदि का दखल अनुचित है। इसके बाद बुद्धसेन पुलिस सुरक्षा पाने को कई बार प्रार्थना पत्र दे चुके हैं। इसमें पुलिस ने नौ अक्टूबर को समाधान दिवस में दोनों पक्षों को बुलाकर लिखित फैसला करा दिया। शनिवार को बुद्धसेन अपने भाई व अन्य के साथ खेत जोतने पहुंचे। आरोप है कि उसी वक्त हिस्ट्रीशीटर तहसीलदार, उसका पुत्र अवनीश धर्मवीर, शिवम, राजीव, संजीव व कई अज्ञातों ने हमला बोल दिया। मारपीट में बुद्धसेन, विजय सिंह ऊषा, रामबेटी, नीरेश चोटिल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस तहसीलदार, महेंद्र व विजय को थाने ले आई, जहां से एक पक्ष से तहसीलदार व बुद्धसेन पक्ष से महेंद्र, विजय व दुर्वेश को शांतिभंग में पाबंद कर दिया। बुद्धसेन ने बताया कि रविवार सुबह महेंद्र, विजय आदि शौच को जा रहे थे। तभी घात लगाए बैठे तहसीलदार आदि ने हमला बोल दिया। जमकर लाठी-डंडे बरसाए व पथराव किया, जिसमें महेंद्र विजय, दुर्वेश, सचिन व रामबेटी पत्नी महेंद्र गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें मेडिकल में भर्ती कराया है। दूसरे पक्ष से तहसीलदार व विशाल चोटिल हुए। एसओ राजेश कुमार ने बताया कि बुद्धसेन पक्ष से नीलम, ज्योति व अनीता व तहसीलदार पक्ष से शशि, सपना, कुसुम, रवेंद्र, अवनेश, व रनवीर को शांतिभंग में पाबंद किया है, तहरीर मिलने पर मुकदमा लिखा जाएगा।

देखें वीडियो,,,



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال