निखिल शर्मा
हरदुआगंज। जलाली क्षेत्र के भवनखेड़ा गांव में मंगलवार शाम पिता के त्रयोदशीं संस्कार से एक दिन पूर्व बिजली की हाईटेंशन लाइन की चपेट में आने से जवान बेटे की मौत हो गई। घटना के समय मृतक छत पर टेंट का पाइप लगा रहा था जोकि गली में होकर जा रही हाईटेंशन लाइन से जा लगा। बिजली के झटके से छत से नीचे गिरे युवक की मौके पर ही मौत हो गई। युवक की मौत से परिवार में कोहराम मच गया। वहीं देर शाम ग्रामीण आबादी से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर बिरोध जता रहे थेे।
भवनखेड़ा गांव निवासी प्रमोद (28) के सत्तर वर्षीय पिता स्व. जयपाल सिंह का पिछले दिनों अक्टूबर माह में बीमारी के चलते निधन हो गया था जिनका वुधवार (आज) को त्रयोदशीं संस्कार होना था। कार्यक्रम की तैयारियों के लिए प्रमोद मंगलवार शाम करीब साढ़े छह बजे छत पर खडा होकर टेंट का पाइप लगा रहा था। इसी दौरान पाइप असंतुलित होकर वहां से गुजर रही हाईटेंशन लाइन के संपर्क में आ गया। बिजली के तेज झटके ने प्रमोद को छत से नीचे चबूतरे पर फेंक दिया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। आनन फानन में परिजन शव को लेकर डॉक्टरों के पास भागे लेकिन डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। प्रमोद की मौत् से परिवार में कोहराम मच गया, महिलाओं और बच्चों के करुण कंद्रन को सुनकर ग्रामीण भी गमगीन हो गये। मृतक पांच भाईयों में सबसे छोटा था तथा परिवार में पत्नी समेत पांच वर्ष और ढाई वर्ष की दो बेटीयां हैं। इस घटना के बाद देर शाम ग्रामीण आबादी से होकर जा रही हाईटेंशन लाइन को लेकर बिरोध जता रहे थेे।