अलीगढ़। विधुत विभाग के अधिकारी दफ्तर में बैठकर लगा रहे फर्जी रिपोर्ट, पीड़ित बेबस

 


ब्यूरो ललित चौधरी

अलीगढ़ : जनसुनवाई जी हां आईजीआरइस मुख्यमंत्री द्वारा चलाई गई एक ऐसी सुविधा है जो पीड़ित को न्याय दिलाने की सौ प्रतिशत दावा करती है। 

लेकिन जिस सुविधा को ठेंगा दिखाते हुए उच्च अधिकारी झूठी और मनगढ़ंत आख्या लगा दें तो पीड़ित किसका दरवाजा खटखटाये, ऐसा ही एक मामला अलीगढ़ के हरदुआगंज में देखने को मिला है जहाँ ग्राम प्रधानपति ने समस्या के समाधान को लेकर जनसुनवाई पर शिकायत की लेकिन महोदय द्वारा कुर्सी पर आराम फरमाते हुए समस्या का निवारण की आख्या लगा दी गई।

हरदुआगंज क्षेत्र के गांव आजमाबाद माछुआ के प्रधानपति बंटी ने बताया कि गांव में लगे ट्रांसफार्मर की खूँटियाँ जल गई थी जिन्हें बदलवाने के लिए हर सम्भव प्रयास किया लेकिन किसी प्रकार से मदद ना मिल सकी, 7 नवम्बर को जनसुनवाई पोर्टल के माध्यम से इस आस के साथ शिकायत डाली की शायद समस्या खत्म हो जाए।


परन्तु अधिशासी अभियंता पीके सागर ने ट्रांसफार्मर में खूंटी लगने की झूठी व मनगढ़ंत आख्या लगा दी। इस विषय मे जब अधिशासी अभियंता पीके सागर से बात की गई तो शिकायत की जांच का समय मांगा और जब दोबारा फोन किया तो फोन रिसीव नहीं हुआ।

उच्च अधिकारियों द्वारा इस तरह के कृत्य से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है।

और नया पुराने
सभी डिजिटल, प्रिंट, और अन्य मीडिया प्लेटफॉर्म्स को सूचित किया जाता है कि इस खबर को बिना अनुमति के कॉपी करना, पुनः प्रकाशित करना, या किसी भी रूप में उपयोग करना भारतीय कॉपीराइट अधिनियम, 1957 की धारा 14 और सूचना प्रौद्योगिकी अधिनियम, 2000 की धारा 43 के तहत दंडनीय अपराध है। ऐसा करने पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी, जिसमें जुर्माना और कारावास शामिल हो सकता है। यह खबर समाचार दर्पण लाइव द्वारा संपादित और प्रकाशित की गई है। किसी भी प्रकार के उपयोग के लिए कृपया समाचार दर्पण लाइव से अनुमति लें।

نموذج الاتصال