निखिल शर्मा
हरदुआगंज : तहसील कोल के भवनखेड़ा में हाईटेंशन लाइन के करेंट की चपेट में आने से युवक की मौत के बाद गांव में झूलती विद्युत लाइन को लेकर ग्रामीण आक्रोशित हैं, गुरूवार को विद्युत विभाग की अनदेखी पर प्रदर्शन कर रोष व्यक्त किया।
ग्राम प्रधान मनोज कुमार ने बताया कि करीब 3000 की आबादी वाले गांव भवनखेड़ा में एक दशक पहले विद्युतीकरण हुआ था, जिसमें हर गली में हाईटेंशन लाइन खींचकर करीब 15 ट्रांसफार्मर लगाए गए थे, बीते वर्षों में गांव विकसित हुआ, मकान बनने से हाईटेंशन लाइन छतों के ऊपर आ गईं या संकरी गलियों में घरों से सटी हुई हैं, जो जनमानस के लिए बड़ा खतरा बनी हुई हैं, प्रधान के मुताबिक बीते सालों में विद्युत विभाग की अनदेखी के चलते लाइन ढीली होकर इतनी नीचे आ गई है कि चारा की गठरी लेकर नहीं निकला जा सका यहां तक कि शादी में करेंट के डर से बारात चढ़त नहीं होती, बीते दिनों पिता जयपाल सिंह की मौत के बाद नौ अक्टूबर को तेरहवीं संस्कार की तैयारी के लिए अपने घर की छत पर काम कर रहे प्रमोद कुमार उम्र 28 वर्ष की हाईटेंशन लाइन के करेंट की चपेट में आने से हुई मौत के बाद लामबद्ध हुए ग्रामीणों ने गुरूवार को प्रदर्शन कर हाईटेंशन लाइन को बाहर शिफ्ट कर गलियों में एलटी लाइन खींचने की मांग करते हुए जिलाधिकारी से लेकर मुख्यमंत्री व ऊर्जा मंत्री को ई-मेल भेजकर शिकायत की है इस मौके पर मनोज कुमार, सुभाष, रोहताश, कल्याण सिंह, हेमवीर सिंह, कौशल कुमार, राकेश कुमार, वीरेंद्र कुमार, रविंद्र कुमार, पुष्पेंद्र कुमार, छोटेलाल, उमेश कुमार, जितेंद्र कुमार, ऋषिपाल सिंह, मनोज बघेल, जगदीश कुमार, महावीर सिंह, नत्थी सिंह, राजकुमार, बब्बू सिंह, रामवीर सिंह आदि लोग मौजूद रहे।