निखिल शर्मा
हरदुआगंज : विधानसभा चुनाव की सरगर्मी के बीच सुरक्षा व शांति व्यावस्था कायम रखने के लिए पुलिस गांव-गांव में असमाजिक तत्वों को चिन्हिंत करने कर कार्रवाई करने की तैयारी में जुट गई है। इस बार उपद्रवियों को सूचीबद्ध करने के लिए पुलिस के साथ तहसील प्रशासन की जुटेगा, शुक्रवार को हरदुआगंज थाने में एसडीएम कोल संजीव कुमार ओझा व सीओ अतरौली ने बैठक कर दिशा निर्देश दिए।
सीओ अतरौली शिवप्रताप सिंह ने बताया कि विधानसभा चुनाव के मद्देनजर गांव की संवेदनशीलता को जानने की जिम्मेदारी संबंधित चौकी प्रभारी के साथ राजस्व निरीक्षक व हल्का लेखपालों को भी दी गई है, जो अपने अपने क्षेत्र के गांवों में पोलिंग प्रभावित करने वाले गुंडा, खुराफाती तत्वों की जानकारी जुटाकर अपनी रिपोर्ट थाने व तहसील स्तर पर देंगे, रिपोर्ट के आधार पर ही कार्रवाई तय की जाएगी। इस मौके पर इंस्पेक्टर हरदुआगंज राजेश कुमार, दारोगा हरेंद्र सिंह, निर्मल सिंह, जितेंद्र यादव, रमेश चंद्र यादव, राजस्व निरीक्षक विक्रम सिंह, चंद्रमोहन सिंह, रामवीर शर्मा, लेखपाल महेंद्र चंद्र, श्यामसुंदर वर्मा, राजेश कुमार, प्रतीक कुमार गुप्ता, शाहिद हुसैन आदि लोग मौजूद रहे।