अलीगढ़ | हरदुआगंज के जलाली में विवाहिता से दुष्कर्म का प्रयास, चौकी पर नहीं हुई सुनवाई

 


निखिल शर्मा

हरदुआगंज : कस्बा जलाली में एक विवाहिता से दो लोगों ने दुष्कर्म का प्रयास करने का आरोप लगाया है, बमुश्किल आबरू बचा पाई विवाहिता बीते चार दिनों ने कार्रवाई के लिए चौकी व थाने चक्कर काट रही है मगर पुलिस सुनवाई नहीं कर रही।

विवाहिता ने बताया कि उसका पति बाहर रहकर नौकरी करता है, 27 अक्टूबर की शाम को वह घर के पास खेत में शौच करने गई थी, तभी वहां मोहल्ले के ही दो युवक पहुंच गए और उसे दबोचकर अश्लील हरकतें करते हुए दुष्कर्म का प्रयास किया, चीखपुकार मचाने पर जान से मारने की धमकी देकर भाग गए, तहरीर लेकर चौकी जलाली पहुंची आरोप है कि वहां चौकी प्रभारी ने थाने जाने की कहकर टरका दिया। थानाध्यक्ष राजेश कुमार का कहना है कि मामला उनके संज्ञान में है,जांच की जा रही है, आरोपितों पर कार्रवाई की जाएगी। 

और नया पुराने

نموذج الاتصال