डेस्क समाचार दर्पण लाइव
हरदुआगंज में देशी शराब के ठेके के बाहर शराब बेच रहा बालक
हरदुआगंज : जनपद में बीते माह सरकारी ठेके से निकली जहरीली शराब ने दर्जनों घर उजाड़ दिए थे, देशभर में इस शराब कांड के शोर के बीच शराब माफिया के इस अवैध तिलिस्म को ढहाने के लिए कार्रवाई का दौर बेशक अब तक जारी है बावजूद इसके पुलिस-प्रशासन अवैध शराब बेचने वाले माफिया पर लगाम नहीं लग पा रही या ये कहें कि शराब माफिया इस कदर बेख़ौफ़ हैं कि भोर में ही सरकारी ठेके के सामने स्टाल लगाकर अवैध शराब बेच रहे हैं।
ऐसा ही मामला हरदुआगंज में सामने आया, कस्बा में बेरामगढ़ी बंबा के पास संचालित देशी शराब के ठेका के सामने पौआ बेच रहा एक नाबालिक बच्चे का वीडियो पुलिस तक पहुंचा है, आसपास के लोगों ने बताया कि बीते कई माह से सुबह छह बजे आकर बच्चा ठेके की दुकान के ऊपर बने कमरे से एक थैले में शराब के दर्जनों पौआ लेकर ठेके के बाहर बैठकर बेचता है, ये सिलसिला ठेका खुलने तक चलता है, सुरा के शौकीन लोग भोर में ही आकर जुट जाते है, रविवार को भी नाबालिक ठेके के ठीक बाहर एक टेबल पर पौआ भरे थैले को रखकर अवैध शराब बिक्री करने लगा, थैला खाली होने पर कई छत के कमरे से थैला भरकर शराब लाकर बेचता रहा वहां मौजूद जागरूकजन ने बच्चे से पूछने पर वह बताता है कि वह ठेके पर काम करता है ऊपर रहने वाला सेल्समैन ठेके से पेटी निकालकर बिकवाता है, शराब की पेटी रात को ही ठेके से निकल ली जाती है, ये सब स्थानीय पुलिस की मिलीभगत से चलता है शराब बिक्री व बच्चे के बयान की वीडियो बनाकर पुलिस को देने पर खलबली मची रही, थाना प्रभारी राजेश कुमार का कहना है कि सम्बंधित विभाग के अधिकारियों को जानकारी देकर मामले की जांच की जा रही है।
देखें वायरल वीडियो,,,