यूपी। मुख्यमंत्री हैं वीक, इसलिए पेपर हो जाते हैं लीक: रंजीत चौधरी


रिपो० सुबेश शर्मा

अलीगढ़: आज  प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर टेट परीक्षा रद्द होने और पेपर लीक होने पर पूरे उत्तर प्रदेश में युवजन सभा, यूथ बिग्रेड, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा द्वारा संयुक्त रूप से राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन और सरकार के खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। 

राजा महेन्द्र प्रताप पार्क तस्वीर महल चौराहा अलीगढ़ पर युवजन सभा, यूथ बिग्रेड, लोहिया वाहिनी, छात्र सभा के पदाधिकारियों ने रंजीत चौधरी  सड़क पर बैठकर सरकार के खिलाफ नारेबाजी की फिर योगी मोदी मुर्दाबाद, नोजवानो को रोजगार दो के नारे लगाते हुए कलक्ट्रेट तक पैदल मार्च किया। कलक्ट्रेट पर भी सड़क पर बैठकर नारेबाजी की उसके बाद एसीएम को राज्यपाल महोदया के नाम ज्ञापन दिया। ज्ञापन में माँग की।  

सरकार 15 दिन के अंदर पुनः टेट की परीक्षा आयोजित कराये और आगामी टेट परीक्षा में सभी परीक्षार्थियों के आने जाने की मुफ्त यात्रा की व्यवस्था करे सरकार और रद्द हुई परीक्षा में जो आर्थिक क्षति हुई उसकी भरपाई के लिए समस्त परीक्षार्थियों को पाँच पाँच हजार रुपये आर्थिक सहायता दी जाये।


युवजन सभा जिलाध्यक्ष रंजीत चौधरी ने कहा कि भाजपा सरकार नोजवान और छात्र विरोधी है, इस भृस्टाचार सरकार ने नोजवानो का उत्पीड़न कर रोजगार खत्म करने का काम किया है। 2022 में ये नोजवान इस भृस्टाचारी सरकार को उखाड़ फेंकने का काम करेगा।

ज्ञापन और प्रदर्शन में यूथ बिग्रेड जिलाध्यक्ष संजय शर्मा, युवजन सभा महानगर अध्यक्ष आमिर आबिद, यूथ बिग्रेड महानगर अध्यक्ष इसरार सोलंकी, युवजन सभा महासचिव रवि सैनी, प्रदेश सचिव इरफान खान, प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य मोहसिन मेवाती, गौरव यादव, जीतू सैनी, रजनीश यादव, सचिन अम्बेडकर, आदेश यादव, अभिषेक जाटव, मुकेश कुमार, अयान रंगरेज, दुर्गेश यादव,  यासीन मलिक, रोहन वार्ष्णेय, शाकिर मलिक, वासिफ खान, अनिल लोधी, विकासदीप यादव, अनूप सक्सेना, आशीष कुमार, सचिन गौतम, सगीर कुरैशी, गौरव पुजारी, विनोद चौहान, साकिर मेवाती, हबीब खां, सबीर मलिक, दीप दिवाकर, आशीष राणा, सलमान अल्वी, तरुन खरे, पवन, अमर माहौरनासिर हुसैन, उमेश, मनोज, राजा आदि सैकड़ों समाजवादी नोजवान मौजूद रहे।।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال