रिपो० रिशू कुमार
बुलन्दशहर : डिबाई सयाय बैरूनी में स्थित अनुपम शिशु एवं जू. हाई स्कूल में बाल दिवस के उपलक्ष्य में स्कूली छात्र-छात्राओं ने बालप्रतियोताओं एवं बाल क्रीड़ाओं में प्रतिभाग लेकर अनेक प्रकार के मन मोहक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देकर अपनी जगह बनायी।
जिसमें प्रथम श्रेणी में आयें छात्रा छात्राओं को स्कूल की प्रबन्ध समिति ने सम्मानित करते हुए उपहार स्वरूप इनाम भेंट कियें इस मौके पर प्रबन्धक अमित राजपूत, निर्देशक अंकित कुमार, प्रधानाचार्य संतोष कुमारी, कविरंजन मधुकर, त्रिवेन्द्र कुमार, एवं समस्त स्कूली बच्चों के साथ सभी गणमान्य अध्यापक मौजूद रहे ।
Tags
बुलंदशहर