बुलंदशहर। छात्र छात्राओं ने निकाली मतदाता जागरूकता रैली

 

रिपो० रिशू कुमार

मतदाता जागरूकता रैली के माध्यम से लोगों को मतदान के प्रति किया जागरूक।

शिकारपुर : उत्तर प्रदेश में आगामी चुनावों के मद्देनजर लोगों को लगातार मतदान के लिए जागरूक करने का प्रशासन द्वारा किया जा रहा प्रयास मतदाता रैली का शुभारम्भ हरी झंडी दिखा कर शिकारपुर एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नीरज द्विवेदी, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, लेखपाल सचिन गर्ग, ने रैली की शुरुआत कराई। नगर की अनाज मण्डी से मतदाता जागरूकता रैली शुरू हुई रैली खुर्जा अड्डा, छोटा बाजार, बड़ा बाजार, बर्फ चौराहा, नौं गंज, होते हुए शम्भू नाथ स्कूल पर जा कर समाप्त हुई।

मतदाता जागरूकता रैली के दौरान सारे काम छोड़ दो सबसे पहले वोट दो के नारे के साथ छात्र छात्राओं ने नारे लगाए छात्र छात्राओं को सम्बोधित करते हुए एसडीएम आशीष कुमार, ने मतदान के प्रति छात्र-छात्राओं को दी जानकारी जिसके उपरान्त 18 वर्ष की आयु पूर्ण कर चुके छात्र-छात्राओं का मतदाता पहचान पत्र बनवाने के लिए भी कार्यक्रम में उपस्थित बीएलओ को किया।

निर्देशित कार्यक्रम के अंत में जानकारी देते हुए एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, ने बताया कि मतदान हमारा अधिकार है और हमें अपने मत का प्रयोग अवश्य करना चाहिए जिससे कि हम एक अच्छी सरकार चुन सके तो वही विद्यालय के प्रधानाचार्य ने भी सभी छात्र-छात्राओं को मतदान के प्रति दी जानकारी कहा की मतदान का संदेश जन-जन तक पहुंचाने के लिए छात्र-छात्राओं के माध्यम से रैली निकाल कर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया है जिससे की कोई भी व्यक्ति अपने मतदान से वंचित ना रहे।और सभी अपने मत का प्रयोग कर एक अच्छी सरकार चुनने का काम करें जिससे की आने वाले समय में कोई भी किसी सरकार पर आरोप या कार्यों पर सवाल ना उठा सके।

इस मौके पर एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नीरज कुमार द्विवेदी, नायब तहसीलदार सुशील कुमार गुप्ता, कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई सुखपाल सिंह, एस आई अखिलेश कुमार, लेखपाल सचिन गर्ग, लेखपाल तेजवीर कुमार, सुपरवाइजर अनिल कुमार, बीएलओ अरूण कुमार, नगर पालिका से काशीम अन्सारी, रितिक शर्मा, मोहित मित्तल, आदि मौजूद रहे ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال