ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। खुर्जा में ट्रेन की चपेट में आने से युवक की मौत हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।
खुर्जा-मेरठ रेलमार्ग पर गांव दुदुपुर के निकट शनिवार दोपहर कुछ लोगों ने युवक का शव पड़ा हुआ देखा। जिसकी जानकारी उन्होंने फोन करके पुलिस को दी। सूचना मिलने पर थाना खुर्जा देहात पुलिस मौके पर पहुंच गई।
जहां पुलिस को जानकारी जुटाने पर पता चला कि युवक की मौत मालगाड़ी की चपेट में आने से हुई है। वहीं युवक की शिनाख्त गांव हातमाबाद निवासी 25 वर्षीय जीशान के रूप में हुई। शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। उधर युवक की मौत के बाद स्वजनों का रोकर बुरा हाल है।
Tags
बुलंदशहर