कोतवाली खुर्जा नगर क्षेत्र के जीटी रोड स्थित एक एटीएम मशीन के पास से कार्ड बदलकर शातिर ने खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए। एसएमएस आने के बाद पीड़ित को रुपये निकलने की जानकारी हुई। पीड़ित ने पुलिस को तहरीर दी है।
मोहल्ला ज्ञानलोक निवासी हारुन ने बताया कि वह रविवार को रुपये निकालने के लिए जीटी रोड स्थित एक एटीएम पर गया था। रुपये नहीं निकलने पर एक व्यक्ति से उसकी मदद करने की बात कही। उक्त व्यक्ति ने कोशिश करने के बाद एटीएम खराब होने की बात कहते हुए एटीएम कार्ड बदल लिया। कार्ड बदलने के दो दिन में शातिर ने खाते से 50 हजार रुपये निकाल लिए।
जब मंगलवार सुबह पीड़ित को बैंक पहुंचा तो उस को एटीएम से रुपये निकाले जाने की जानकारी मिली। पीड़ित ने मामले में पुलिस को तहरीर दी है। कोतवाल नीरज कुमार ने इस मामले में अनभिज्ञता जताई है।
चेकबुक के लिए ऐप डाउनलोड करने पर 1.69 लाख रुपए गायब
कोतवाली के गांव अजयनगर निवासी सुनील कुमार पुत्र विजयपाल सिंह ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उसे चैकबुक की जरूरत था। उसने गूगल पर सर्च करके ऐप डाऊनलोड किया। उसके पास एक मोबाइल नंबर से कॉल आई। उसके बाद खाते से 1.69 लाख रूपये की रकम निकल गयी। पुलिस मामले की जांच में जुटी है।