बुलंदशहर। पीड़ित ने विपक्षी गण द्वारा मकान में तोड़फोड़ एवं अवैध कब्जा रोकने की गुहार एसएसपी, एसडीएम, सीओ, कोतवाल, कस्बा इंचार्ज से की है



रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : नगर के मौहल्ला मौथरपुरा निवासी रिशु पुत्र स्वर्गीय हरीश कुमार, ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी, क्षेत्राधिकारी, कोतवाली प्रभारी, को भेजे पत्र में कहा है कि प्रार्थी के दादा वीरेन्द्र कुमार पुत्र कान्ति प्रसाद ने एक रजिस्ट्री वसीयत 15/3/2017 160 वर्ग गज मकान में से 80 वर्ग गज मकान फिनर्ट भाग की सड़क के पश्चिम और प्लॉट के पूर्वी हिस्से को वसीयत से दी है।

और पूर्व में दिनांक 20/5/ 2013 को की गई वसीयत का भी खंडन किया गया है यानी पूर्व में की गई वसीयत दादा द्वारा निरस्त कर दी गई है अन्तिम वसीयत प्रार्थी की ही मान्य है आरोप है कि विपक्षी गण निशान्त व गगन पुत्र गण छुट्टन उर्फ विपुल निवासी मौथरपुरा शिकारपुर जबरदस्ती बिना किसी कानूनी अधिकार के प्रार्थी की रजिस्ट्री वसीयत कब्जा वाली भूमि मकान पर पांच लाख रूपया एडवांस बुलन्दशहर पार्टी से भुगतान प्राप्त कर जेसीबी से मकान तोड़ने एवं अवैध कब्जा करने की कोशिश में है। 

पीड़ित ने वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बुलन्दशहर, उपजिलाधिकारी शिकारपुर, क्षेत्राधिकारी शिकारपुर, कोतवाली प्रभारी शिकारपुर, से विपक्षी गण के खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएं प्रार्थी की सुरक्षा एवं मकान में तोड़फोड़ एवं अवैध कब्जा रोकने व जान माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال