बुलंदशहर। 10 परिवारों ने मकान पर लिखा - यह मकान बिकाऊ है, जानिए पूरा मामला

 

ब्यूरो ललित चौधरी

बुलंदशहर के गांव लालपुर चितौला में एक पक्ष से परेशान 10 परिवारों ने अपने मकानों पर बिकाऊ लिखा है। पुलिस ने गांव में पहुंचकर लोगों को समझाने का प्रयास किया है। गांव निवासी सोमवीर ने पुलिस को बताया कि गांव की गली से एक युवक तेज गति में टैम्पू लेकर आया था। जिससे उसका पुत्र प्रमोद चोटिल होने से बच गया।

आरोप है कि टेंपो तेज चलाने का विरोध करने पर उक्त युवक ने अपने पांच साथियों के साथ मिलकर घर में घुसकर मारपीट कर दी। जिससे परिवार के 4 सदस्य घायल हो गए। मामले में पुलिस ने तहरीर के आधार पर छह लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया। आरोपी की गिरफ्तारी नहीं होने और एक पक्ष द्वारा लगातार परेशान करने पर करीब 10 परिवारों ने अपने घरों के बाहर मकान बिकाऊ लिख लिया है।

पीड़ित परिवारों का कहना है कि वह मकान बेचकर पलायन कर रहे हैं। मकान बिकाऊ लिखने की जानकारी होने पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर पीड़ित परिवारों को कार्रवाई का आश्वासन दिया है। जिसके बाद लिख हुआ साफ कराया गया।

आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज है। उनकी गिरफ्तारी के प्रयास किए जा रहे हैं। -राजेंद्र कुमार, खुर्जा देहात थाना प्रभारी

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال