बुलंदशहर। एफआर लगाने के लिए एसआई पर रिश्वत मांगने का आरोप, ऑडियो वायरल

 

ब्यूरो ललित चौधरी

चोला। गांव दाउदपुर निवासी रामपाल ने मारपीट के मामले में एफआर लगाने के लिए एसआई पर 25 हजार रुपये की रिश्वत मांगने का आरोप लगाया है।

इसका एक ऑडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जो क्षेत्र में चर्चा का विषय बना हुआ है। ऑडियो में रामपाल किसी व्यक्ति से बात करते हुए बता रहा है कि करीब डेढ़ वर्ष पूर्व उसके भांजे, भतीजे की आपस में मारपीट हो गई थी। ककोड़ थाना पुलिस ने मामले में भतीजे की तहरीर पर भांजे के खिलाफ घर में घुसकर मारपीट करने की रिपोर्ट दर्ज कर ली थी। 

पारिवारिक मामला होने के कारण बाद में दोनों पक्षों में आपस में समझौता हो गया। समझौते को लेकर एसएसपी कार्यालय में तीन बार शपथ पत्र दखिल कर चुके हैं। शपथ पत्र की एक कॉपी जांच कर रहे थाने के एसआई को भी उपलब्ध कराई गई। 

वायरल ऑडियो में आरोप लगाया गया है कि मामले में एफआर लगाने के लिए जांच कर रहे एसआई ने 25 हजार रुपये की रिश्वत की मांग की। पांच हजार रुपये उन्होंने दे दिए। मगर उसके बाद भी एसआई बकाया रुपयों की मांग कर रहा है। रिश्वत नहीं मिलने पर एफआर लगाने से मना कर रहा है।

ऐसे हुई बातचीत

हैलो में दाउदपुर से रामपाल बोल रहा हूं
दूसरा व्यक्ति : आपके साथ क्या हुआ था
रामपाल : डेढ़ वर्ष पूर्व हमारे भांजे, भतीजे में झगड़ा हो गया था। बाद में आपस में समझौता हो गया। तीन बार एसएसपी कार्यालय में समझौते के लिए शपथ पत्र भी दाखिल कर दिए।
दूसरा व्यक्ति : ठीक है
रामपाल : समझौते के शपथ पत्र की नकल भी जांच अधिकारी एसआई को दे दी।
दूसरा व्यक्ति : ठीक है फिर क्या हुआ
रामपाल : एसआई एफआर लगाने के लिए रिश्वत की मांग कर रहा है। चार हजार रुपये दे दिए हैं।
दूसरा व्यक्ति : क्या आप ने रिश्वत के चार हजार रुपये दे दिए।
रामपाल : जी हां चार नहीं पांच हजार रुपये दिए हैं।
दूसरा व्यक्ति : फिर एफआर क्यो नहीं लगा रहा।
रामपाल : एसआई पांच हजार की रिश्वत से संतुष्ट नहीं है। 25 हजार रुपये की मांग कर रहा है।
दूसरा व्यक्ति : फिर क्या हुआ
रामपाल : आप तो पुलिस को जानते हैं।
दूसरा व्यक्ति : ठीक है
इसके बाद फोन कट जाता है।

इस संबंध में जानकारी नहीं है। जानकारी कर मामले की जांच कराई जाएगी। जांच के आधार पर कार्रवाई की जाएगी।
- सुरेंद्रनाथ तिवारी, एसपी सिटी
और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال