बुलंदशहर। गोपाष्टमी पर हुआ गौ पूजन सेवा का लिया संकल्प

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : गोपाष्टमी गुरुवार को क्षेत्र में धूमधाम से मनाई गई गौ भक्तों ने गौशाला में जा कर गौ पूजन किया और गौ माता की सेवा का संकल्प लिया।

गौशाला में पूरे दिन गौ सेवकों की भीड़ लगी रही अनाज मंडी में अस्थाई गौशाला में नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने गौ माता का पूजन करते हुए गाय को फूल माला पहनाई और गुड़ खिलाया।

नगर पालिका चेयरमैन फूलवती राना, ने कहा कि गाय की सेवा से परिवार समाज और राष्ट्र खुशहाल होता है गौ माता का नित्य पूजन और सेवा करने से जीवन में खुशहाली आती है। 

उपरोक्त गौशाला पर अनेक महिलाओं ने गायों की पूजा अर्चना की उन्हें प्रसाद खिलाया मां चामुंडा मन्दिर में बैठ कर महिलाओं ने गोपाष्टमी पर्व को लेकर परंपरागत कहानी सुनाई गई जिसमें बताया इस पर्व को मनाने से गाय की पूजा करने से घर में बीमारियां नहीं आती है ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال