बुलंदशहर। पुलिस ने दो वांछित अपराधी को गिरफ्तार कर भेजा जेल

 

रिपो० रिशू कुमार

शिकारपुर : एसएसपी संतोष कुमार सिंह के निर्देशन में अपराध नियंत्रण अभियान के अंतर्गत बजरंगबली चौरसिया एसपी देहात, शिकारपुर सीओ सुरेश कुमार के कुशल नेतृत्व में शिकारपुर कोतवाली पुलिस द्वारा मु.अ.स. 118/21 में धारा 302,201, भादवि व 3 (2) 5 एससी एसटी एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त आमिर पुत्र नजर मोहम्मद निवासी ग्राम सलेमपुर थाना सलेमपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, ने बताया कि वांछित आरोपी के कब्जे से एक छुरा बरामद हुआ है आरोपी को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस एस आई सुनील कुमार गौतम, राजवीर चालक कुलदीप चौधरी शामिल रहे।

पुलिस ने वांछित अपराधी मेहरबान को गिरफ्तार कर भेजा जेल

कोतवाली पुलिस ने मु.अ.स. 355/21 धारा 147,332,353, आईपीसी 7 क्रिमिनल लॉ एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त मेहरबान पुत्र साबू निवासी मौहल्ला कुतुब दरवाजा शिकारपुर को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया है। 

कोतवाली प्रभारी निरीक्षक ऋषिपाल शर्मा, एस आई अंकित कुमार चौहान, ने बताया कि वांछित आरोपी के कब्जे से एक अदद नाजायज छरी बरामद हुई है जिसके सम्बन्ध में मुकदमा अपराध संख्या 431/21 धारा 4/25 आमर्स एक्ट पंजीकृत कर मेहरबान को जेल भेजा गया है ।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال