बुलंदशहर। बसों और ट्रेनों में यात्रियों को करना पड़ रहा भीड़ का सामना, नहीं मिल रही सीट

 

ब्यूरो ललित चौधरी

पांच दिन बाद सरकारी कार्यालय, बैंक, स्कूल-कालेज आदि खुलने पर खुर्जा से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली ट्रेन और बुलंदशहर-खुर्जा से बसों में यात्रियों को सीट न मिलने से काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। बस स्टैंड और रेलवे स्टेशन पर त्योहार के बाद वापस जा रहे लोगों की भीड़ है।

अपने घरों से दूर नौकरी कर रहे लोग और भैया दूज मनाने आए भाई के घर पहुंची बहनों ने त्योहारों के बाद अपने गंतव्य की ओर सोमवार से जाना शुरू कर दिया। 

जिसके चलते बस स्टैंड और रेलवे स्टेशनों पर लोगों की भीड़ इकट्ठी हो गई। खुर्जा जंक्शन से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली ट्रेनों में रिजर्वेशन फुल हैं। वेटिंग में लंबी कतारें हैं। 

वहीं, दूसरी ओर खुर्जा डिपो से विभिन्न स्थानों पर जाने वाली रोडवेज बसों में लोगों की भीड़ चल रही है। बसों में सीट न मिलने से लोग काफी परेशान हैं, जिसके चलते लोगों ने टैक्सी वाहनों का प्रयोग कर अपने गंतव्य तक पहुंचने का प्रयास किया।

और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال