बुलंदशहर। वृद्धा ने लगाया नाती पर धोखाधड़ी का आरोप, तहरीर

 

रिपो० राजेश शर्मा

चोला।  गांव चोला निवासी वृद्धा ने थाने में दी तहरीर में बताया कि उसके नाती ने धोखाधड़ी करके उसकी जमीन पर गांव स्थित बैंक से दो लाख रूपये ऋण निकाल लिया। 

उसके छोटे पुत्र को अब खेती करने के लिए ट्रैक्टर व अन्य सामान के ऋण लेने में परेशानी हो रही है। अब उसके नातियों ने मारपीट कर घर से निकाल दिया। आरोपी एक नाती पुलिस में है। जो जेल भेजने की धमकी देता है। थाना प्रभारी रामवीर सिंह ने बताया कि जांच कर कार्रवाई की जाएगी।

चोरी के आरोप में भाई ने भाई से की मारपीट

सिकंदराबाद। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी युवक ने बताया कि उसकी माता काफी दिनों से बीमार चल रही है। वह उन्हें उपचार के लिए चिकित्सक के पास लेकर गया था।

इसी दौरान उसके भाई ने डुप्लीकेट चाबी से उसके कमरे का ताला खोलकर अलमारी में रखे करीब एक लाख के जेवरात, 17 हजार की नगदी चोरी कर ली। वही दूसरे भाई ने बताया कि उसका जमीन को लेकर भाई के साथ विवाद चल रहा है। उसपर चोरी का झुठा आरोप लगा मारपीट की। धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।



और नया पुराने
0 पाठक खबर पढ़ रहे

نموذج الاتصال