रिपो० रिशू कुमार
जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा आरडीपीडी गर्ल्स पीजी कॉलेज में किया विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन।
बुलन्दशहर : महिला एवं लड़कियों को जागरूक करने के लिए जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा अनेक सराहनीय कार्य किए जा रहे है जिसमें अधिक से अधिक प्रचार कर लड़कियों एवं महिलाओं को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं के बारे में अवगत करा रहे है।
योजनाओं का अधिक से अधिक लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जा रहा है एवं उनके अधिकारों के बारे में अवगत करा कर उन्हें स्वरोजगार हेतु कदम उठाए जा रहे है जिसमें जहांगीराबाद के आरडीपीडी गर्ल्स पीजी कॉलेज में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसमें महिलाओं एवं लड़कियों को दी जाने वाली निशुल्क विधिक सहायता के बारे में अवगत कराया एवं पंपलेट बांटे
बता दें कि उत्तर प्रदेश राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण लखनऊ के निर्देश अनुसार आजादी का अमृत महोत्सव कार्यक्रम के अंतर्गत जनपद न्यायाधीश अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बुलन्दशहर के कुशल दिशा निर्देशन में आर डी पी डी गर्ल्स पीजी कॉलेज जहांगीराबाद में एक विधिक साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता सुमन तिवारी सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा की गई।
जिस का संचालन कॉलेज के प्रोफेसर द्वारा की जिसमें कानूनी साक्षरता के अभियान में युवाओं की भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए कानूनी साक्षरता शिविर का आयोजन किया गया छात्रों को समाज के कमजोर वर्ग के लिए मुफ्त कानूनी सहायता के अधिकार की उपलब्धता और अन्य उपलब्ध अधिकारों के बारे में बताया गया।
उन्हें सरकार के विभिन्न कानून और कल्याणकारी योजनाओं के बारे में भी बताया गया साथ ही 25 जनवरी 2022 की प्रस्तावित में प्री ट्रायल लोक अदालत की जानकारी भी दी गई उन्हें यह भी बताया गया कि लोग अपने वैवाहिक विवाद में समाधान के लिए अपने आवेदन को आगामी राष्ट्रीय लोक अदालत 11 दिसंबर 2021 में कैसे स्थानांतरण कर सकते हैं और वैवाहिक विवाद के लिए पूर्व परीक्षण मदद था 25 जनवरी 2022 लोक अदालत के माध्यम से अपने विवाद को हल करने के लाभ मध्यस्थों के कामकाज आदि के बारे में बताया गया।
कार्यक्रम के अंत में भौतिक कर्तव्यों की शपथ भी उन्हें फैलाने के आग्रह के बाद दिलाई गई ताकि अधिक से अधिक लोग लाभान्वित हो सके कार्यक्रम में सचिव सुमन तिवारी के साथ अधिवक्तागण जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के कर्मचारी गण विद्यालय के प्राचार्य सहित अन्य स्टाफ तथा छात्राएं उपस्थित रही।