ब्यूरो ललित चौधरी
बुलंदशहर। देहात क्षेत्र के एक गांव में घर में घुसकर सास-बहू पर हमला कर कुंडल व मंगलसूत्र लूटने का मामला सामने आया है। पीड़ित ने कोतवाली देहात में शिकायत देकर आरोपियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है।
कोतवाली देहात क्षेत्र के एक गांव निवासी पीड़ित ने तहरीर आरोप लगाया कि नयागांव का एक डीलर समेत कुछ लोग उनसे रंजिश मानते हैं। इसी रंजिश के कारण आठ नवंबर शाम को आरोपी पक्ष के तीन नामजद एवं तीन अज्ञात लोग जबरन घर में घुस आए।
इस दौरान आरोपियों ने उसकी मां के साथ मारपीट की। जब बीच बचाव के लिए पत्नी आई तो आरोपियों ने उसके साथ भी छेड़छाड़, मारपीट करते हुए जान से मारने का प्रयास किया। आरोपियों ने पत्नी के सोने के कुंडल और मंगलसूत्र लूट लिया। जब उन्होंने शोर मचाया तो लोगों को आता देख आरोपी जान से मारने की धमकी देकर भाग गए।
Tags
बुलंदशहर