रिपो० रिशू कुमार
शिकारपुर : बुधवार को पर्यावरण वन एवं जलवायु परिवर्तन राज्य मंत्री अनिल शर्मा, ने शिकारपुर में मंत्र उच्चारण एवं पूजा पाठ हवन के साथ भगवान परशुराम चौक पर विधिवत रूप से भगवान परशुराम की प्रतिमा का अनावरण किया।
इस अवसर पर जनसभा को सम्बोधित करते हुए राज्य मंत्री, ने कहा कि देश के सामाजिक ढांचे को सभी जाति बिरादरी के लोगों ने मिल कर पूर्ण किया है देश की आजादी एवं प्रगति में सभी जाति के लोगों ने महत्वपूर्ण योगदान दिया है राज्यमंत्री, ने अपने उद्बोधन में कहा कि यह केवल निर्विकार निष्कलंक पूज्य महाराज योगी आदित्यनाथ के शासनकाल में ही संभव है की गुंडे बदमाश प्राणों की भीख मांग कर पुलिस के आगे समर्पण कर रहे है और सही रास्ते पर चलने का वादा कर रहे है।
वर्ष 2017 से पहले प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह बदहाल थी हर तरफ अराजकता का माहौल था गुंडे और माफिया प्रदेश में सक्रिय थे महिलाएं अपने को असुरक्षित महसूस करती थी हमने एंटी रोमियो बना कर महिलाओं को सुरक्षा प्रदान की प्रदेश में अब बदलाव नजर आ रहा है भारत के इतिहास को वामपंथी विचारधारा से प्रेरित हो कर लिखा गया और हमें गलत पढ़ाया गया महाराणा प्रताप, लक्ष्मी बाई, राणा उदय सिंह, हेमू, आदि अनेक वीर प्रतापी राजाओं का कमतर मूल्यांकन किया गया।
उन्होंने कहा कि वैदिक संस्कृति व साहित्य से ज्ञान विज्ञान की गंगा निकलती है प्रधानमंत्री आवास योजना की चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि अकेले शिकारपुर में साढे पांच हजार लोगों को आवास के लिए ढाई लाख रुपए प्रति मकान रकम प्रदान की गई जिसमें सभी जाति धर्म के लोग सम्मिलित है सार्वजनिक वितरण प्रणाली को चुस्त-दुरुस्त कर भ्रष्टाचार को खत्म किया गया बिजली सुलभ कराई गई और ट्रांसफार्मर बदलने की प्रक्रिया को बहुत ही त्वरित किया गया उन्होंने कहा कि हाल ही में 42 गांव में निर्माण कार्यों का लोकार्पण किया है।
शिकारपुर जहांगीराबाद शिकारपुर पहासू मार्ग पर निर्माण कार्य चल रहा है शीघ्र ही शिकारपुर में उत्तर प्रदेश परिवहन निगम का बस अड्डा बन जाएगा शिकारपुर व पहासू के युवाओं ने भगवान परशुराम का प्रतीक चिन्ह देकर एवं पगड़ी पहना कर राज्य मंत्री का स्वागत किया कार्यक्रम में विधानसभा क्षेत्र के सैकड़ों लोगों की उपस्थिति रही इस दौरा एसडीएम आशीष कुमार, तहसीलदार नीरज द्विवेदी, अधिशासी अधिकारी राजीव कुमार जैन, कस्बा इंचार्ज अंकित कुमार चौहान, पुलिस बल के साथ मौजूद रहे ।